फोटो,नं.- 10(प्रदर्शन करते गृह रक्षक )प्रतिनिधि, जमुई बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले विभिन्न कार्यालयों में तैनात गृह रक्षकों ने सोमवार को अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में कार्यों का बहिष्कार किया. मौके पर गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष जयदेव यादव ने बताया कि जिले के विभिन्न कार्यालयों में तैनात गृह रक्षकों ने बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर अपने कार्यों का बहिष्कार किया है. यह बहिष्कार आगामी 12 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसके बावजूद भी अगर सरकार ने 300 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय देने, उम्र सीमा में वृद्धि करने, सेवानिवृत्ति के पश्चात लाभ देने और सेवा काल के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांगों पर शीघ्र ही गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया तो हम लोग आगामी 15 दिसंबर से अपना शस्त्र शस्त्रागार में जमा करके सरकार के समक्ष धरने पर बैठ जायेंगे. इस अवसर पर मनोज कुमार,सत्यनारायण सिंह,बबन तिवारी,कृष्ण कुमार दूबे,बिरंची यादव,त्रिपुररी सिंह समेत दर्जनों गृह रक्षक मौजूद थे.
गृह रक्षकों ने किया कार्य का बहिष्कार
फोटो,नं.- 10(प्रदर्शन करते गृह रक्षक )प्रतिनिधि, जमुई बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले विभिन्न कार्यालयों में तैनात गृह रक्षकों ने सोमवार को अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में कार्यों का बहिष्कार किया. मौके पर गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष जयदेव यादव ने बताया कि जिले के विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement