22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हेतु ग्रामीणों ने किया प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय का घेराव

फोटो 7 (बीईईओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते ग्रामीण )झाझा . प्रखंड क्षेत्र के पैरगाहा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गिरते शैक्षणिक व्यवस्था से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को बीइइओ कार्यालय के समक्ष जम कर हो-हंगामा किया. इस दौरान मौजूद रहे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मनमानी पूर्ण कार्यकलाप से […]

फोटो 7 (बीईईओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते ग्रामीण )झाझा . प्रखंड क्षेत्र के पैरगाहा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गिरते शैक्षणिक व्यवस्था से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को बीइइओ कार्यालय के समक्ष जम कर हो-हंगामा किया. इस दौरान मौजूद रहे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मनमानी पूर्ण कार्यकलाप से विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था चरमरा कर रह गयी है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन व्यवस्था भी बंद हैं. ग्रामीण बताते हैं कि इसे ले कर पिछले पांच महीनों से कई बार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. ग्रामीण ब्रह्मदेव यादव,कैलाश ठाकुर, मो सनोबर, मुकेश कुमार, विनोद यादव,मो. अमिरुद्दीन,मो. सलीम समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि बीइइओ पांच माह पूर्व विद्यालय जाकर वादा किये थे कि आपके विद्यालय की स्थिति सुधर जायेगा एवं विद्यालय के प्रभारी को हटा दिया जायेगा. कुछ दिन पूर्व रीता कुमारी नामक शिक्षिका को उक्त विद्यालय के प्रभारी के रुप में बीइइओ ने पत्र भी निर्गत कर दिया. लेकिन आज तक उक्त शिक्षिका को प्रभार नहीं दिया गया है. प्रधानाध्यापक के मनमानी कार्यकलाप से विद्यालय के बच्चे परिभ्रमण योजना से भी वंचित हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में शिक्षकों के कार्यकलाप से इस विद्यालय के बच्चों का भविष्य अंधकारमय प्रतीत हो रहा है. मौके पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहते हैं कि इसके उपरांत भी हमारे गांव स्थित विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को सुधारने के लिए अधिकारियों का रवैया सकारात्मक नहीं हुआ तो हम सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें