
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर की जनता से विकास के नाम पर वोट मांगा है.
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर का विकास इसलिए नहीं हुआ कि वहाँ भ्रष्टाचार होता रहा है.
विकास के नाम पर जनता से पूर्ण बहुमत मांगते हुए मोदी ने दावा किया कि वहाँ किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
दुख बांटने का वादा

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने को प्राथमिकता बनाने की बात कही है.
उन्होंने ये भी कहा, " मैं आया हूं, आपका दुख बांटने के लिए. कुछ लेने के लिए नहीं आया."
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए मोदी बोले, "जब कश्मीर में बाढ़ आई तो यहां की सरकार सोई हुई थी."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक जम्मू कश्मीर की जनता ने उनसे बाढ़ के बाद कहा था कि मदद सीधे बैंक खाते में आए.
मोदी ने कहा, "यहां के लोगों का भरोसा यहां की सरकार पर नहीं था, मोदी पर था."
मोदी ने कश्मीर में चरमपंथ पर कहा, "कश्मीर में सेना के जवान मरे हैं, पुलिस के जवानों ने भी शहादत दी है. कश्मीर में निर्दोष परिवारों के बच्चों ने भी जान गंवाई है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)