23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ करोड़ रुपए का आमिर का रेडियो!

फ़िल्म ‘पीके’ के पोस्टर में आमिर ख़ान के नग्न पोस्टर में इस्तेमाल रेडियो की भी बड़ी चर्चा हुई. अंग्रेज़ी अखबार ‘मिड डे’ के मुताबिक इस रेडियो की ऑनलाइन बोली लगाई गई है, जिसमें इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए तक में ख़रीदने का प्रस्ताव दिया गया है. ख़बर के मुताबिक़ इस रेडियो को मुंबई के चोर […]

Undefined
डेढ़ करोड़ रुपए का आमिर का रेडियो! 3

फ़िल्म ‘पीके’ के पोस्टर में आमिर ख़ान के नग्न पोस्टर में इस्तेमाल रेडियो की भी बड़ी चर्चा हुई.

अंग्रेज़ी अखबार ‘मिड डे’ के मुताबिक इस रेडियो की ऑनलाइन बोली लगाई गई है, जिसमें इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए तक में ख़रीदने का प्रस्ताव दिया गया है.

ख़बर के मुताबिक़ इस रेडियो को मुंबई के चोर बाज़ार से महज़ 227 रुपए में ख़रीदा गया था.

नाख़ुश हैं आमिर

Undefined
डेढ़ करोड़ रुपए का आमिर का रेडियो! 4

फ़िल्म के प्रवक्ता ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा, "हमें इस रेडियो के लिए काफ़ी पैसे ऑफ़र हुए हैं. हालांकि आमिर को इस ट्रांजिस्टर को बेचने का आइडिया अच्छा नहीं लगा है."

एक सूत्र ने मिड डे को बताया, "आमिर को लगता है कि उनके किरदार के लिए बेहद महत्वपूर्ण चीज़ को किसी को नहीं दिया जाना चाहिए."

एक तरफ़ जहां मार्केटिंग टीम आमिर ख़ान को मनाने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ़ फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आमिर और फ़िल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी से कहा कि वो इस रेडियो को याद के तौर पर संभाल कर रखें.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें