मनोज सिंह
रांची : राज्य के सभी 81 विधानसभा सीटों पर नामांकन, स्क्रूटनी और नाम वापसी का काम पूरा हो गया. चुनावी मैदान में 1136 प्रत्याशी रह गये हैं. 2009 की तुलना में मात्र 10 ऐसी सीटें हैं, जहां ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. छह सीटों पर 2009 और 2014 में बराबर नामांकन है. शेष 65 सीटों पर 2009 की तुलना में कम प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. 2009 के विधानसभा चुनाव में 1491 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें 1384 पुरुष तथा 107 महिला प्रत्याशी थी. 2009 की तुलना में 355 प्रत्याशियों की संख्या घटी है.
तीसरे चुनाव में सबसे कम प्रत्याशी
राज्य गठन के बाद झारखंड में विधानसभा का तीसरा चुनाव है. पहला चुनाव 2005 में हुआ था. इसमें सभी 81 सीटों पर कुल 1390 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इसमें 1290 पुरुष तथा 94 महिला प्रत्याशी मैदान में थे. 2009 में 2005 की तुलना में कुल प्रत्याशियों की संख्या बढ़ गयी थी. लेकिन, 2014 के चुनावम में यह संख्या घट गयी है.
बोकारो में 45 से 28 हो गये प्रत्याशी
बोकारो में प्रत्याशियों की संख्या 2009 में प्रत्याशियों की संख्या 45 थी. यह 2014 में घट कर 28 हो गयी है. कई सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या में अप्रत्याशित कमी आयी है. टूंडी विधानसभा सीट से 2009 में 25 व चंदनकियारी में 27 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इसकी तुलना में इस बार दोनों सीटों से मात्र-मात्र 10-10 प्रत्याशी मैदान में हैं. करीब-करीब सभी इलाकों में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर रूचि घटी है.
कहां-कहां बढ़े प्रत्याशी
पाकुड़, बरही, हजारीबाग, सिमरिया, धनवार, बगोदर, खिजरी, हटिया, लोहरदगा व डालटेनगंज
कहां-कहां बराबर : राजमहल, सारठ, कोडरमा, गांडेय, बाघमारा, खूंटी