27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा स्टेशन पर यात्री के साथ-साथ रेलवे कर्मी भी जूझ रहें हैं समस्या से

स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में टपक रहा है पानीप्रबंधक कार्यालय की छत के ऊपर बने शौचालय जर्जरपानी टपकने से कई आवश्यक कागजात व रजिस्टर सड़े फोटो,नं.- 13 (टपकते पानी को दिखाता रेलकर्मी )प्रतिनिधि, झाझा दानापुर रेल मंडल अंतर्गत स्थित झाझा रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय भी विभाग की उदासीन रवैया से समस्याओं से ग्रसित हैं. इस स्टेशन […]

स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में टपक रहा है पानीप्रबंधक कार्यालय की छत के ऊपर बने शौचालय जर्जरपानी टपकने से कई आवश्यक कागजात व रजिस्टर सड़े फोटो,नं.- 13 (टपकते पानी को दिखाता रेलकर्मी )प्रतिनिधि, झाझा दानापुर रेल मंडल अंतर्गत स्थित झाझा रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय भी विभाग की उदासीन रवैया से समस्याओं से ग्रसित हैं. इस स्टेशन की वर्तमान हालात पर गौर करें तो रेलयात्री के साथ-साथ रेलवे कर्मचारी भी संसाधन के अभाव में परेशान है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन प्रबंधक कार्यालय की छत के ऊपर बने शौचालय का पानी के लगातार टपकने से पूरा फर्श पर पानी जमा हो गया है. दीवार पर पानी रिसने के कारण आफिस में रखा कार्यालय से संबंधित जरूरी कागजात को बचाने में काफी मशक्कत करना पड़ता है. स्टेशन स्थित जर्जर भवन, व्यवस्था आदि पर भारी मन से स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन, सुशील वर्मा,आर के माथुरी, प्रदीप कुमार समेत कई रेल कर्मी बताते हैं कि पानी के रिसने आदि के कारण कार्यालय संबंधित कई कागजात व रजिस्टर भींग कर खराब हो गया है. कई पंजी व प्रपत्र को फिर से बनाना पड़ रहा है. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि आइओडब्ल्यू झाझा को मौखिक तौर पर कई बार मरम्मत के लिए कहा गया है. जबकि इस समस्या के बाबत बीते 17 एवं 20 नवंबर को लिखित सूचना भी दी गयी है. लेकिन किसी ने अब तक कोई सुधि नहीं लिया . जिसके चलते कई आवश्यक कागजात भींग कर नष्ट हो गया है. इस संबंध में आइओडब्ल्यू अभियंता एस के पांडेय से संपर्क करने पर बताया कि छत से पानी टपकने की सूचना मिली है. उसकी मेपिंग करा कर जल्द ही ठीक करवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें