22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची, खिजरी व कांके में हेमंत सोरेन की सभा, मांगे वोट, कहा राज्य को लुटने से बचायें

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची से झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी व हटिया से प्रत्याशी डॉ जावेद अहमद के समर्थन में पिस्का मोड़ में सभा की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अधिकारियों से ज्यादा मंत्रियों को सस्पेंड किया. गलत हरकत बरदाश्त नहीं की गयी. 14 माह का उनका कार्यकाल ऐसा रहा, जो […]

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची से झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी व हटिया से प्रत्याशी डॉ जावेद अहमद के समर्थन में पिस्का मोड़ में सभा की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अधिकारियों से ज्यादा मंत्रियों को सस्पेंड किया. गलत हरकत बरदाश्त नहीं की गयी. 14 माह का उनका कार्यकाल ऐसा रहा, जो 14 साल में नहीं हो सका. उन्होंने लोगों से कहा कि एक नौजवान मुख्यमंत्री उनके सामने वोट की अपील कर रहा है.

झारखंड को लुटने से बचायें. उन्होंने लोगों से कहा कि रांची में 30 से 40 प्रतिशत वोट होता है, इससे काम नहीं चलेगा. लोग शत प्रतिशत मतदान करें, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी और रांची की सूरत नहीं बदलेगी, तो हेमंत दोबारा कभी जनता के सामने नहीं आयेगा. उन्होंने महुआ के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की. वहीं कांके में आयोजित चुनावी सभा में अशोक नाग के लिए वोट मांगा. इधर, हेमंत सोरेन ने कोडरमा के सतगांवा में रविंद्र शांडिल्य और ईचागढ़ के कपाली में झामुमो प्रत्याशी सबिता महतो के पक्ष में चुनावी सभा की.

नामकुम में कहा: व्यापारियों की पार्टी से बचें

नामकुम में झामुमो की चुनावी रैली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से झामुमो के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड को व्यापारियों की पार्टी से बचाना होगा़ झामुमो की सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में ऐसे कार्य किये हैं, जो 14 साल में नहीं हुए. श्री सोरेन ने पार्टी प्रत्याशी अंतु तिर्की के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की. श्री सोरेन ने पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन द्वारा अलग झारखंड राज्य के लिए किये गये संघर्षो को दिलाया. इस मौके पर नागपुरी कलाकार मधु मंसूरी हंसमुख ने भी अपने गीतों से लोगों को प्रेरित किया. मौके पर प्रत्याशी अंतु तिर्की, डॉ अशोक, सिंह, महेंद्र कच्छप, डॉ बंसी प्रसाद,अशरफ खान, बीरू साहू, पप्पू सिंह व प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें