मरकच्चो/टंडवा/देवघर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा देसी मुर्गी होकर विलायती बोल बोल रही है. भाजपा ने जनता को झांसे में लेकर केंद्र में सरकार बनायी. वादा किया कि सौ दिन में काला धन लायेंगे, पर आज तक नहीं आया. लालू ने ठेठ अंदाज में कहा कि मोदी झाड़ू लेकर बहारल पर बहार कर फोटो खिंचवाता है.
श्री प्रसाद शनिवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. वहीं उन्होंने शनिवार को कोडरमा, टंडवा व देवघर सहित कई चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान वह भाजपा पर हमलावर रहे और राजद प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, चीन व अन्य देशों के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, पर सीमा पर गोलीबारी नहीं रुकी. चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आये हैं.
लालू ने करीब 20 मिनट के संबोधन में अपने अंदाज में दिखे. कहा कि हमने दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल देने का प्रावधान बनाया. भाजपा अब इसे बंद करना चाहती है. रेल लाइन हमने बनवायी. अब हरी झंडी दिखा कर कहता है कि ट्रेन चलवा दिये. ऐसे लोगों को झारखंड से खदेड़ना है. अलग-अलग सभाओं में उन्होंने कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, देवघर से राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान व टंडवा से पार्टी प्रत्याशी मनोज चंद्रा के पक्ष में वोट देने की अपील की.