फोटो:2(सामग्री का वितरण करते सीआरपीएफ के जवान) प्रतिनिधि, झाझाशनिवार को नगर क्षेत्र के सोहजाना स्थित सिंचाई कॉलोनी में अवस्थित सीआरपीएफ 215 कंपनी द्वारा बच्चों एवं ग्रामीणों के बीच पाठ्य सामग्री , खेल सामग्री व अन्य उपयोग के सामानों का विरणत किया . अमरेश कुमार के निर्देंश में पर सहायक कमांडेंट कमलेश इंदीरा एवं एसआइ रामलाल के द्वारा किया गया. मौके पर सहायक कमांडेंट ने बताया कि पुलिस-पब्लिक रिश्ते कों बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम किये जाते है. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी तरह के परेशानी हो तो हमें तुरंत इसकी सूचना दें. ताकि आपकी समस्याओं का समाधान स्थाई रूप से हो सके . मौके पर बाराजोर , शक्तिघाट , एकडारा, खुरीपरण, सोहजाना आदि के अभिभावकों समेंत म.वि.सोहजाना के स्कूली बच्चों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया. सामाग्रियों में खाना बनाने का बर्त्तन , रेडियों, सोलर लाइट, सारी , जाड़े की कपड़े , फुटबाल, बॉली बाल समेंत पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण किया गया. ग्रामीण चंपा देवी, रूपा देवी , मिरची देवी, रामदेव साव आदि सीआरपीएफ द्वारा इस तरह के कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा किया. मौके पर कंपनी के एएसआइ, एसएस मिश्रा , पीरा नायक , दिलवारा सिंह, प्रधानाध्यापक अशोक ढेंक , दिपक कुमार, रविंद्र कुमार पासवान समेंत कई लोग मौजूद थे.
सीआरपीएफ द्वारा बांटी गयी सामग्री
फोटो:2(सामग्री का वितरण करते सीआरपीएफ के जवान) प्रतिनिधि, झाझाशनिवार को नगर क्षेत्र के सोहजाना स्थित सिंचाई कॉलोनी में अवस्थित सीआरपीएफ 215 कंपनी द्वारा बच्चों एवं ग्रामीणों के बीच पाठ्य सामग्री , खेल सामग्री व अन्य उपयोग के सामानों का विरणत किया . अमरेश कुमार के निर्देंश में पर सहायक कमांडेंट कमलेश इंदीरा एवं एसआइ रामलाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement