सिमडेगा : रांची-सिमडेगा (एनएच 143) मुख्य पथ शहरी क्षेत्र से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित हलुवाई पुल की स्थिति जजर्र हो गयी है. आलम यह है कि इस पुल से गुजरने वाली यात्री बसों को खाली कर पुल पार करवाया जाता है.
यानी पुल से पहले यात्रियों को उतार दिया जाता है, जिसके बाद केवल ड्राइवर बस को पुल पार करवाता है. डीसी के एक आदेश के बाद ऐसा किया जा रहा है. हलुवाई की अनदेखी एनएच विभाग द्वारा की जा रही है. हलुवाई पुल अंग्रेजों के जमाने का बना है.
इसी पुल से प्रतिदिन सैंकड़ों भारी वाहनों का आवागमन होता है. पुल के ऊपर बने कई गड्ढों के कारण पुल की स्थिति जर्जर होती चली गयी. इसकी चिंता कभी एनएच विभाग ने नहीं की. पुल के ऊपर बने गड्ढे में वाहनों के चक्का फंसने तथा झटका लगने के कारण पुल की स्थिति दयनीय हो गयी.
पिछले सप्ताह डीसी ने पुल के ऊपर से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया. भारी वाहनों के रोक लगा दिये जाने के बाद से जहां-तहां पर भारी वाहनों को खड़ा देखा जा रहा है.
– रविकांत साहू –