झुमरीतिलैया : दामोदर महिला मंडल की सदस्य सुधा देवी (पति कृष्ण कुमार, देवी मंडप रोड निवासी) ने तिलैया थाना में जीवन ज्योति क्लिनिक (बाई पास रोड) के संचालक पिंटू कुमार सहित अन्य कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने इस संबंध में क्लिनिक के संचालक पिंटू कुमार व एक कर्मी को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. उक्त क्लिनिक का राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से एमओयू भी है.
क्या है मामला
चंदवारा थाना अंतर्गत आरागारो निवासी रामचंद्र पासवान की पत्नी उमा देवी का इस क्लिनिक में पथरी का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के बाद उमा देवी पांच दिन तक क्लिनिक में इलाजरत रही. इसके एवज में बीपीएल परिवार के इस मरीज से क्लिनिक के संचालन पिंटू कुमार ने 8500 रुपये लिये और उसके बदले में कोई भी स्लिप नहीं दी गयी.
घर लौटने के बाद उमा देवी के पेट में सूजन आ गया. वह पुन: जीवन ज्योति क्लिनिक जांच कराने पहुंची. क्लिनिक में कार्यरत चिकित्सक (नाम नहीं मालूम), संचालक पिंटू कुमार व कर्मी भुनेश्वर साव ने उक्त महिला को बताया कि उसे कैंसर हो गया है.
महिला को टाटा मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां के चिकित्सकों ने पूर्व में जांच किये गये कागजात की मांग की. महिला के परिजन वापस जीवन ज्योति क्लिनिक पहुंचे और कागजात की मांग की. काफी हंगामे के बाद क्लिनिक से एक कागज दिया गया, जिन्हें टाटा मेमोरियल के चिकित्सकों ने फर्जी करार दिया.
इसके बाद दामोदर महिला मंडल की सदस्यों व पीड़िता के परिजनों ने उपायुक्त कोडरमा से मुलाकात कर उन्हें मामले की जानकारी दी. उपायुक्त ने मामले की जांच का जिम्मा कोडरमा बीडीओ नूतन कुमारी को दिया.
जांच करने के बाद बीडीओ नूतन कुमारी ने कहा कि पीड़िता का आरोप जायज है. इस मामले में तिलैया थाना में कांड संख्या 137/13 भादवि की धारा 323, 326, 307, 418, 420, 120 बी के तहत उपरोक्त लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया.