सोनो . शुक्रवार को सोनो बस स्टैंड के समीप एक मोटर साइकिल की डिक्की से 88 हजार की राशि उड़ाये जाने की घटना को जानकर लोग सकते में हैं. जमुई में झाझा में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अब सोनो जैसे जगहों पर भी अपने हाथ साफ कर गये. इस प्रकार की घटना से लोग सशंकित है. यूं तो स्थानीय यूको बैंक व ग्रामीण बैंक के समीप राशि निकालने वालों को झांसा देकर रुपये उड़ाने की कई घटना घट चुकी है. ऐसी घटनाओं में अधिकतर महिला को उचक्के टारगेट बनाते हैं. शुक्रवार को डिक्की से राशि उड़ाने की घटना से फिर एक बार साफ हो गया है कि बैंकों में ऐसे उचक्के राशि निकालने वालों पर नजर रखते हैं. शिक्षिका की राशि जिस तरह महज दो-तीन मिनटों में डिक्की से उचक्के निकाल ले गये. उससे यह बात स्पष्ट है कि उनका पीछा झाझा से ही किया जा रहा होगा और उचक्के यह जान रहे थे कि डिक्की में राशि रखी गयी है. अमूमन बैंकों में भीड़ के बीच राशि निकालने वाले इन बातों पर बेपरवाह होते है. जिनका फायदा उचक्के उड़ाते हैं. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि ऐसी घटनाओं में संलिप्त गिरोह को पहचानने का काम पूर्व से ही किया जा रहा है और गिरोह जल्द ही पुलिस के कब्जे में होगा. बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ऐसे उचक्क ों को पहचान करेंगे,जो ग्राहकों की भीड़ के बीच घुसकर राशि निकासी करने वालों पर नजर रखते हैं.
BREAKING NEWS
मोटर साइकिल की डिक्की से 88 हजार रुपये उड़ाया
सोनो . शुक्रवार को सोनो बस स्टैंड के समीप एक मोटर साइकिल की डिक्की से 88 हजार की राशि उड़ाये जाने की घटना को जानकर लोग सकते में हैं. जमुई में झाझा में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अब सोनो जैसे जगहों पर भी अपने हाथ साफ कर गये. इस प्रकार की घटना से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement