अपने बच्चों को डायपर पहनाने वाले माता-पिता सावधान हो जायें. एक नये शोध में खुलासा हुआ है कि जो बच्चे डायपर नहीं पहनते हैं वे जल्दी और अच्छी तरह चलना सीख जाते हैं. यह शोध न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में किया गया.
इसमें 13 महीने और 19 महीने के 60 बच्चों के डायपर पहन कर और बिना डायपर पहने चलने की क्षमता की निगरानी की गयी. इस दौरान चौंकाने वाले नतीजे सामने आये. जिन बच्चों ने डायपर पहना था, उन्हें बिना डायपर वाले बच्चों की तुलना में चलने में काफी मुश्किलें आयीं.