27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी विकास से कोसों दूर है लुकैया

हजारीबाग : मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुरचू प्रखंड का लुकैया गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. चरही से 15 किमी दूरी पर यह गांव है. लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पाया है. गंझू, भोक्ता व आदिवासी बहुल इस गांव में कुआं या चापानल तक नहीं है. चुआं से पानी लाकर […]

हजारीबाग : मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुरचू प्रखंड का लुकैया गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. चरही से 15 किमी दूरी पर यह गांव है. लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पाया है. गंझू, भोक्ता व आदिवासी बहुल इस गांव में कुआं या चापानल तक नहीं है. चुआं से पानी लाकर लोग पीते हैं.
गरमी के दिनों में चुआं सूखने पर 20 किमी दूर तापीन से टैंकर से पानी मंगवाते हैं. इस गांव में सड़क और बिजली नहीं है. राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत पोल गाड़े गये थे. तार की भी चोरी हो गयी. रोजगार के लिए यहां कोई साधन नहीं है. सरकारी योजनाएं यहां नहीं पहुंची है. एक भी लोगों का बीपीएल सूची में नाम नहीं जोड़ा गया है. गरीब इंदिरा आवास से भी वंचित हैं. एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं, लेकिन सुदूरवर्ती इलाके में शिक्षक नहीं पहुंचने की बात आम है. धनेश्वर गंझू ने कहा कि लुकैया गांव में सरकारी अधिकारी भी नहीं आते हैं. केरोसिन भी हमलोगों को नहीं मिलता है. छह माह पूर्व हाथियों ने 14 घरों को ध्वस्त कर दिया गया था. वन विभाग की ओर से अब तक इसका मुआवजा नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें