22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों रहा सड़क आवागमन बाधित

लक्ष्मीपुर . जमुई- खड़गपुर मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में मालवाहक ट्रक का गुल्ला टूट जाने से कई घंटों तक इस सड़क पर परिचालन बाधित रहा. जिससे आम लोगों को आने- जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी के अनुसार सड़क […]

लक्ष्मीपुर . जमुई- खड़गपुर मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में मालवाहक ट्रक का गुल्ला टूट जाने से कई घंटों तक इस सड़क पर परिचालन बाधित रहा. जिससे आम लोगों को आने- जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी के अनुसार सड़क जाम दिन के 12 बजे से लगा जो गंगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाड़ी मोड़ तथा बाबा सवालाख मंदिर के बीच लगा था. इस दौरान छोटी गाडि़यां तो रास्ता बदल कर निकल रहे थे. लेकिन बड़ी गाडि़यां ज्यों का त्यों खड़ी रही.क्योंकि बड़ी गाडि़यों के जाने का रास्ता एक मात्र यही सड़क है. जाम लगने के घंटों बीत जाने के बाद भी कोई भी प्रशासननिक पदाधिकारी जाम स्थल तक नहीं पहुंचे थे. इस बावत जब गंगटा थाना से संपर्क किया गया तो बताया गया बड़ा बाबू देखकर आये हैं. जब तक किरान वाहन आदि नहीं आता है आवागमन चालू हो पाना संभव नहीं है. समाचार संप्रेषण तक मार्ग अवरुद्ध ही था. सत्यापन के बाद ही पेंशन आवेदन का होगा निष्पादनलक्ष्मीपुर . उम्र सत्यापन के बाद ही विधवा, विकलांगता ,वृद्घा पेंशन आदि आवेदन का निष्पादन किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू ने बताया कि पेंशन के लिए लोगों द्वारा दिये गये आवेदन में उम्र बढ़ा-चढ़ा कर लिखा जाता है. जिससे कई आवेदनों को अनुमंडल कार्यालय लारा अनापत्ति लगा कर वापस कर दिया जा रहा है. इस वजह से अब नये सिरे से सभी आवेदनों की जांच एवं भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. जिसके लिए तिथि तय कर शिविर का आयोजन किया जायेगा. उक्त शिविर में सभी सभी आवेदकों को उपस्थित रहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें