22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिड़े कांग्रेस और झामुमो समर्थक, गली-मुहल्लों में नुक्कड़ सभाएं और पदयात्रा

मनोहरपुर विधानसभा अंतर्गत गोइलकेरा बूथ नंबर 24 पर प्राथमिक विद्यालय बुरूहुंड्रु के बाहर कांग्रेस और झामुमो समर्थक आपस में भिड़ गये. इस बीच पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि वोटरों भ्रमित करने को लेकर दोनों दलों के समर्थक भिड़ गये थे. हालांकि मतदान कार्य पर इस घटना का कोई […]

मनोहरपुर विधानसभा अंतर्गत गोइलकेरा बूथ नंबर 24 पर प्राथमिक विद्यालय बुरूहुंड्रु के बाहर कांग्रेस और झामुमो समर्थक आपस में भिड़ गये. इस बीच पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि वोटरों भ्रमित करने को लेकर दोनों दलों के समर्थक भिड़ गये थे. हालांकि मतदान कार्य पर इस घटना का कोई असर नहीं पड़ा.
महुआ ने जनसंपर्क अभियान चलाया
झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी व झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस कड़ी में गुरुनानक स्कूल, हिंदपीढ़ी, लाहकोठी, लालपुर, चर्च रोड, कर्बला चौक, गुदड़ी चौक, आजाद बस्ती में बैठकें की.
पत्थलकुदवा आदि क्षेत्रों में पदयात्रा की.
राजीव रंजन के लिए झाविमो की सभा
झाविमो प्रत्याशी राजीव रंजन मिश्र के समर्थन में चुटिया के महादेव मंडा में सभा हुई. सभा में झाविमों प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि काला धन से चुनाव लड़ने वाली पार्टियों को जनता सबक सीखा रही है. इस बार झाविमों की सरकार बनेगी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
सीपी सिंह ने किया मुहल्लों का दौरा
भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने हिंदपीढ़ी, लेक रोड, ओसीसी, बड़ा तालाब, टैक्सी स्टैंड, डेली मार्केट, मल्लाह टोली, हिंदपीढ़ी, निवारणपुर, शर्मा लेन, पटेल कंपाउंड आदि क्षेत्रों का पदयात्रा की. उन्होंने अपने पक्ष में मतदान की अपील की. श्री ंिसंह ने पिस्का मोड़ व करमटोली में कार्यालय का उदघाटन किया.
कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने की सभा
कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को फिरायालाल चौक से प्लाजा रोड, लोहरा कोचा, एम अली लेन, बरही टोली, लालपुर चौक, पीएनटी कॉलोनी, काली मंदिर, सकरुलर रोड, नगड़ा टोली, न्यू नगड़ा टोली, करम टोली, शिव मंदिर चौक आदि इलाकों में दौरा किया.
श्री सिंह ने सरोवर नगर में सभा भी की और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. उनके साथ कुमार राजा, प्रिंस बट्ट, टिंकू वर्मा, विनोद सिंह, हिमांशु शेखर, कृष्णा मुंडा, जय सिंह, गोविंदा, प्रवीण टोप्पो आदि मौजूद थे.
आलोक दुबे का दौरा: कांग्रेस के उम्मीदवार आलोक दुबे ने युनूस चौक, झंडा चौक, कुरैशी मुहल्ला, धोबी मुहल्ला, मणिटोला, फिरदौस नगर, दरजी मुहल्ला, पत्थर रोड, भवानीपुर, नेजाम नगर का दौरा किया. अंसारी मुहल्ला, परासटोली, झोपड़ी मुहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाया.
सीमा शर्मा ने किया कई गांवों का दौरा
भाजपा उम्मीदवार सीमा शर्मा ने मंगलवार को रातू प्रखंड के गुड़ू व बाजपुर में सांसद रामटहल चौधरी के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा ही राज्य में स्थिर सरकार दे सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विफल और हताश है.
रांची. संयुक्त सदान संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भाजपा के पक्ष में प्रचार को लेकर उत्तरी छोटानागपुर और संताल परगना के दौरे पर जायेंगे. श्री प्रसाद ने बताया कि भाजपा को सदानों को समर्थन है. दूसरे चरण के मतदान से पहले मोरचा के प्रतिनिधिमंडल ने खूंटी, तोरपा, कोलेबिरा व सिमडेगा का दौरा किया था. इसमें डॉ टीएन साहू, वासुदेव महतो, सुभाष साहू, बब्बन चौबे, महेंद्र ठाकुर आदि शामिल थे.
उपेंद्र नारायण सिंह, विमला साहू, श्याम कुमार सिंह, वासुदेव प्रसाद, भारती सिंह समेत कई लोग शामिल थे.
नवीन ने चलाया क्षेत्र में अभियान
झाविमो प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने मंगलवार को हेथू, हराटांड़, हुंडरू, पोखरटोली, नायक मुहल्ला, कटहर गोंदा, चित्रगुप्त नगर, सरोवर नगर, बिरसा चौक, हिनू आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने राष्ट्रीय दल से गंठबंधन कर उन्हें बलि का बकरा बना दिया. ऐसा में वह झाविमो में आये और क्षेत्र में विकास का सपना देखा है. उन्होंने कहा कि झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही राज्य का विकास संभव है.
भाकपा माले प्रत्याशी ने बैठक की
भाकपा माले प्रत्याशी सुभाष मुंडा ने कई बैठकें कीं. पार्टी प्रत्याशी ने हटिया मजदूर यूनियन के पदधारियों के साथ लंका कॉलोनी, थेथर कोचा, बड़काटोली, लेटंगा टोली, सोलंकी, कल्याणपुर, पोखरटोली में लोगों से सहयोग मांगा. पार्टी के पक्ष में कलाकार दीपक लोहार ने कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक किया.
रेणु देवी रांची पहुंचीं: रांची. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी मंगलवार को रांची पहुंची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. रेणु देवी तीन और चार दिसंबर को कांके विस में जनसभा को संबोधित करेंगी. चार दिसंबर को दिन के 11.30 बजे रांची विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.
भाजपा प्रत्याशी ने किया खलारी क्षेत्र का दौरा
भाजपा के कांके प्रत्याशी डॉ जीतूचरण राम ने खलारी गुलजारबाग, केडी, मोहननगर, डकरा, सुभाष नगर, चूरी व राय बाजार का दौरा किया. प्रत्याशी ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर नसीबलाल महतो, शशिभूषण सिंह, फूलमनी देवी, अनिता टोप्पो, काली उरांव, कलिंदर ठाकुर, सहदेव महली भरत रजक भी थे.
कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा ने बुढ़मू में पदयात्रा की
कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा ने कांके व बुढ़मू प्रखंड का दौरा किया. श्री बैठा ने चंदवे व कोकदोरो में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया. वहीं चिरुआ, मुरेठा, मनातू, गेसवे, इचापीढ़ी, बड़का मुरुम, बुढ़मू प्रखंड के हेसलपीरी, उलातू, ठाकुरगांव, बाड़े, मनातू, मतवे, चकमे, उमेडंडा गांव में समर्थन मांगा
.
झामुमो प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान
झामुमो प्रत्याशी डॉ अशोक कुमार नाग ने कई स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाकर झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील है. श्री नाग चुट्ट, बीआइटी मेसरा, नेवरी, ओयना, हुसिर गये. मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें