प्रमुख सर्च ईंजन गूगल ने एक आनलाईन संसाधन सुविधा शुरु की है ताकि उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा सके. गूगल ने ‘गूगल क्राइसिस रेस्पांस’ (गूगल आपदा केंद्र) को होम पेज से जोड़ रखा है जिस पर राज्यवार नियंत्रण कक्ष, शिविर और चिकित्सा केंद्र समेत राहत और बचाव कार्य से जुड़ी ताजातरीन जानकारियों उपलब्ध हैं.
इस साइट पर अब तक बचाए गए और यहां फंसे लोगों के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा उन स्थानों के बारे में भी जानकारी मिलेगी जहां मोबाइल के सिग्नल मिलते हैं. सड़क संबंधी सूचना और दान पेटी की सुविधाओं की जानकारी उपब्ध होगी.
गूगल ने यहां फंसे लोगों को खोजने के लिए नई पहल शुरु की है. इस साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ‘आपको जिस व्यक्ति की तलाश है उसका नाम 9 77 33 00 000 पर एसएमएस भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.’