22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास से कोसों दूर है बीबा गांव

स्पानी,बिजली व सड़क से महरूम हैं लोगलक्ष्मीपुर. आजादी के 67 से अधिक वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के मटिया पंचायत का बीबा गांव आज भी पानी, सड़क, बिजली सहित कई मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. बीबा गांव के लोगों को पीने के लिए पानी की कोई समुचित सुविधा नहीं है और यहां […]

स्पानी,बिजली व सड़क से महरूम हैं लोगलक्ष्मीपुर. आजादी के 67 से अधिक वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के मटिया पंचायत का बीबा गांव आज भी पानी, सड़क, बिजली सहित कई मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. बीबा गांव के लोगों को पीने के लिए पानी की कोई समुचित सुविधा नहीं है और यहां के लोग एक से दो किलोमीटर की दूरी तय करके सिंचाई के लिए बने बीयर बांध का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. गांव के लोग बांध के समीप जमीन में गड्ढा खोदकर पीने के लिए पानी अपने घर लेकर आते है और उसी गंदे पानी से अपनी प्यास बुझाने को विवश हैं. लोगों की मानें तो गंदे पानी पीने की वजह से गांव के कई लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में भी आ जाते है. ग्रामीण बुद्धू मांझी, चंद्रदेव मांझी आदि की मानें तो गांव में आज तक पक्की सड़क का समुचित अभाव है और बरसात के दिनों में तो ग्रामीणों को कीचड़ भरे सड़क पर चलना पड़ता है. गीता देवी, सोनमा देवी, गठन मांझी, बासुकी गोस्वामी, रीना देवी आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नदी पर पुल नहीं रहने के कारण बारिश के मौसम में मुख्य सड़क से हमलोगों का संपर्क भंग हो जाता है और अगर इस मौसम में कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाये तो उसका इलाज कराना भी मुश्किल हो जाता है. इलाज नहीं हो पाने के कारण कई लोगों की मौत भी हो जाती है. ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे समस्याओं की ओर ना तो जनप्रतिनिधियों या अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अगर अधिकारियों ने हमारी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें