कोडरमा : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात खबर की ओर से चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता रथ शनिवार की देर शाम आठ बजे चंदवारा पहुंचा. रात में ही चंदवारा में सभा हुई. इसके बाद रविवार की सुबह 10 बजे झुमरीतिलैया के झंडा चौक, 11.30 बजे कोडरमा के गांधी चौक, 12.30 बजे डोमचांच बाजार व दो बजे मरकच्चो के नवलशाही बाजार में मतदाता जागरूकता रथ पहुंचा. इन जगहों पर नुक्कड़ सभा हुई. सभा को डीसी के रवि कुमार, एसपी संगीता कुमारी, डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, एएसपी नौशाद आलम के अलावा कई समाजसेवियों, क्लब के सदस्यों व शिक्षाविदों ने भी संबोधित किया और प्रभात खबर के अभियान की सराहना की.
चंदवारा बाजार में आयोजित सभा को थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, संजीवनी एकेडमी के निदेशक संजीव कुमार आदि ने संबोधित किया. इन्होंने कहा कि बिना मतदान के हम स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र की कल्पना नहीं कर सकते. मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा, तभी हम अपने अधिकार को पा सकते हैं. इस मौके पर विनय मोदी, मनोज मोदी, मो इसलाम, लक्ष्मण यादव, मो नसीम, मो कुदुस, वीरेंद्र पांडेय, शंकर पांडेय व तुलसी रविदास आदि मौजूद थे. इधर, डोमचांच बाजार में आयोजित सभा में शिक्षाविद उमानाथेंद्र गुरु ने कहा कि आज वर्षो बाद भी हम बिजली, पानी व स्वास्थ्य सुविधा की कमी से जूझ रहे हैं. सरकारें बदलती रहीं, पर समस्याएं जस की तस हैं. अच्छी सरकार चुनें, तभी हम अच्छे काम की उम्मीद कर सकते हैं. मौके पर थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार आदि मौजूद थे.
निर्भीक होकर मतदान करें : एसपी
झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर मतदाता जागरूकता रथ के पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक संगीता कुमारी ने कहा कि नौ दिसंबर को गांव से लेकर शहर के लोग निर्भीक होकर मतदान करें. मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अखबार ने सामाजिक दायित्व के साथ ही जागरूकता के लिए अच्छा कदम उठाया है. वहीं उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोग अधिक से अधिक मतदान करेंगे, तभी हालात बदल सकते हैं. झारखंड का सपना आज साकार करने की जरूरत है. प्रशासन जागरूकता के लिए कई प्रयास कर रहा है. अब जरूरत है मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की. रोटरी क्लब के रामरत्न अवध्या ने कहा कि अच्छी सरकार के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है. अच्छी सरकार से ही विकास को गति मिल सकती है. सीडी स्कूल के प्राचार्य रामप्रवेश पांडेय ने कहा कि लोग मतदान करेंगे तभी एक अच्छी सरकार का चुनाव होगा.
रोटरी के राम रत्न महर्षि ने कहा कि प्रभात खबर परिवार लोकतंत्र के महापर्व में अहम भूमिका निभा रहा है. हमारी जिम्मेवारी बनती है कि मतदान करें. गोशाला समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी सुरेश जैन ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है. जनाधिकार मंच के अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड अलग राज्य तो बना, पर सपना नहीं पूरा हो पाया. झारखंड आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. इससे मुक्ति के लिए सभी मतदान करें, तभी हालात बदल सकते हैं. क्लरोफिल स्कूल के निदेशक अजय अग्रवाल ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ा कर अच्छे जन प्रतिनिधि का चुनाव करें. सब कुछ ठीक हो सकता है. सभा का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर तिलैया थाना प्रभारी केपी यादव, राजेश भदानी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
मतदान से ही मजबूत होगा लोकतंत्र
कोडरमा बाजार के गांधी चौक पर मतदाता जागरूकता रथ के पहुंचने पर डीसी के रवि कुमार ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान से हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत मतदाता वोटिंग के दिन घर से नहीं निकलते. यही कारण है कि कम वोट प्रतिशत लानेवाले भी चुनाव में जीत कर जन प्रतिनिधि कहलाते हैं. डीसी ने कहा कि प्रशासन भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई कार्यक्रम चला रहा है, पर प्रभात खबर का प्रयास सराहनीय है. इसके लिए मैं अखबार की पूरी टीम को बधाई देता हूं. वहीं एएसपी नौशाद आलम ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक स्वच्छ व स्वस्थ सरकार जरूरी है. यह तभी संभव है, जब हर कोई मतदान में अपनी भागीदारी निभाये. उन्होंने कहा कि बिना लोभ व भय के मतदान करें. समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू व राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने कहा कि मतदान से ही हम सरकार को चुन सकते हैं. मौके पर शिवशंकर राम, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार, गुड्ड कुमार, मदन सिंह, पिंटू कुमार, संतोष कुमार, किशोर राम आदि थे.
सब काम छोड़ पहले करें मतदान
मरकच्चो के नवलशाही में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीओ संदीप कुमार मधेसिया ने कहा कि लोकसभा में मतदान का प्रतिशत कम रहा है. इस बार इसे बढ़ाना है. लोग निर्भीक होकर सब काम छोड़ कर पहले मतदान करें. वहीं बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान सराहनीय है. नवलशाही थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि लोग निर्भीक होकर मतदान करें. असामाजिक तत्व परेशान करते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. सभा को उप मुखिया बिरजू शर्मा, तारनी प्रसाद, शिक्षक देवा दास, उमेश राम, डॉ कयूम अंसारी ने भी संबोधित किया.