सलाउद्दीन
हजारीबाग/रांची : बरही विधानसभा सीट झारखंड और बिहार की सीमा से सटा है. इस विधानसभा क्षेत्र में रियाडा की लगभग 400 एकड़ जमीन अभी भी मौजूद है. जीटी रोड से सटे इस क्षेत्र में औद्योगिक ग्रोथ सेंटर की परिकल्पना है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग व रेलवे लाइन समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया.
यहां विकास के जो कार्य हुए हैं, वह जनता के लिए पर्याप्त नहीं है. पदमा प्रखंड में लोटिया डैम सिंचाई, कुट्टीपीसी, पिंडारकोन और अंजनवा डैम से सिंचाई योजना पर अब तक काम नहीं हुए. लोग अब भी बक्शा डैम से नहर निर्माण की आस में हैं. लेराही नदी पर पुल नहीं है, इस कारण बरसात में दर्जनों गांव कट जाते हैं. स्कूली बच्चों को भी पढ़ाई के लिए नौका से जाना पड़ता है. चौपारण, चतरा रोड में चैथी मोड़ से ठूठी और केंदुआ मोड़ से बसरिया होते रामपुर तक सड़क निर्माण नहीं हुआ. परसातरी पंचायत में बिजली अब तक नहीं पहुंच पायी. चौपारण में उद्योग नहीं होने के कारण शिक्षित युवक बेरोजगार हो रहे हैं. मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं. चंदवारा प्रखंड में पेयजल की किल्लत है. स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में सुधार नहीं होने और चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण जनता परेशान हैं.
क्या कहते हैं लोग
पदमा प्रखंड में पिछले पांच साल से विकास का कोई काम नहीं हुआ है. प्रखंड में कोई कल कारखाने व उद्योग नहीं लगे हैं. रोजगार के अभाव में युवकों का पलायन जारी है. इस क्षेत्र का किसी ने विकास नहीं किया.
देवकी यादव, पदमा
किसानों के लिए इस क्षेत्र में कोई सुविधा नहीं है. स्थानीय विधायक ने सड़क, गली का निर्माण कराया, लेकिन किसानों के लिए एक भी योजना धरातल पर नहीं उतार सके. सिंचाई के अभाव में प्रखंड में हजारों एकड़ जमीन परती रह जाती है.
गोविंद महतो, किसान
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
चारो ओर विकास हुआ : उमाशंकर अकेला
पांच साल में 105 पक्की सड़क, 3500 चापानल, विधायक मद से 450 ट्रांसफरमर क्षेत्र को दिया. कई बड़ी सड़कों व पुल का निर्माण कराया. राशन-केरोसिन की कालाबाजारी यहां बंद हो गयी है. चंदवारा में विद्युतीकरण का कार्य भी मैंने करवाया. बरही-बराकर नदी पर नौ करोड़ की लागत से पुल निर्माण, चौपारण में मलकाना-लेराही में 60 करोड़ की लागत से पुल निर्माण के लिये डीपीआर तैयार करवाया. लोग विकास के काम के लिये सीधे मुझसे संपर्क रखते हैं.
विकास के काम में रोड़ा लगाया : मनोज यादव
कांग्रेस के मनोज कुमार यादव ने कहा कि जीटी रोड से सटे बरही में ट्रॉमा सेंटर को विधायक ने बनने नहीं दिया. आइटीआइ भवन बनने के बाद भी पढ़ाई शुरू नहीं हुई. विधायक मद से विकास के छोटे-छोटे काम गांव में हो सकते थे, लेकिन विशेष लाभ के लिये ट्रांसफारमर खरीदा गया. इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है. चौपारण अस्पताल एवं कई विकास काम विधायक क ी कार्यशैली के कारण नहीं हो पाया. सिंचाई के लिये पूरे विधानसभा में कोई काम नहीं किया गया.