17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 37 करोड़पति प्रत्याशी

रांची : दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 37 करोड़पति प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पहले चरण के चुनाव में 43 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में थे. दूसरे चरण में पहले चरण के मुकाबले विधानसभा क्षेत्र अधिक होने के बावजूद करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या कम है. दूसरे चरण में सात विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां […]

रांची : दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 37 करोड़पति प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पहले चरण के चुनाव में 43 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में थे. दूसरे चरण में पहले चरण के मुकाबले विधानसभा क्षेत्र अधिक होने के बावजूद करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या कम है. दूसरे चरण में सात विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां सिर्फ एक-एक करोड़पति उम्मीदवार ही हैं.वहीं एक विधानसभा क्षेत्र में कोई करोड़पति उम्मीदवार नहीं हैं.

चुनाव आयोग में दाखिल किये गये शपथ के अनुसार कांग्रेस की पुष्पा सुरीन के पास सबसे अधिक संपत्ति है. खूंटी विस क्षेत्र की इस प्रत्याशी के पास कुल 9.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. करोड़पतियों में दूसरा नंबर अभय सिंह का है. उनके पास 9.05 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर राम दास सोरेन हैं. उनके पास कुल 6.06 करोड़ रुपये की संपत्ति है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा के पास 3.18 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के पास 2.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पूर्व मंत्री एनोस एक्का के पास 1.39 करोड़ रुपये की संपत्ति है. कोड़ा और एनोस की अचल संपत्ति इडी ने जब्त कर रखी है, इसलिए इन पूर्व मंत्रियों ने अपनी अचल संपत्ति का बाजार मूल्य नहीं बताया है.

राज्य की मानव संसाधन मंत्री गीताश्री उरांव के पास 1.16 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पर, उनके पास स्नातक की डिग्री नहीं है. दूसरे चरण के चुनाव में सबसे अधिक करोड़पति उम्मीदवार सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में हैं. यहां से चार करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिन सात विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ एक-एक करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें जमशेदपुर (ईस्ट), जुगसलाई, मनोहरपुर, खरसावां, चाईबासा, जगन्नाथपुर और बहरागोड़ा विधानसभा का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें