मालदा : वैष्णवनगर थाना के ओल्ड मालदा के 16 माइल इलाके के एक लीची बागान से 200 जिंदा बम बरामद किया गया. वैष्पवनगर पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर पुलिस लीची बागान में पहुंच कर देखा कि वहां डब्बे के अंदर बम रख कर उसे मिट्टी के अंदर छिपा कर रखा गया था.
पुलिस ने बमों को जब्त कर नष्ट कर दिया. इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. पंचायत चुनाव के पहले बम बरामद होने से इलाके में आतंक छा गया.