जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के करला वैली चाय बागान में चुनावी प्रचार में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में आदिवासी विकास परिषद के राज्य अध्यक्ष बिरसा तिरकी ने आदिवासी विकासमूलक कामकाज के लिए शासक दल तृणमूल की भरपूर प्रशंसा की.
विकास परिषद ने ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उम्मीदवारों को खड़ा किया है. परिषद ने इलाके के आधार पर कहीं पर कांग्रेस के साथ तो कहीं पर तृधमूल व माकपा के साथ गठबंधन किया है.
जबकि पंचायत समिति व जिला परिषद में किसे समर्थन किया जायेगा इस बारे में परिषद की ओर से साफ तौर पर कुछ नहीं कहा गया. बिरसा तिरकी ने राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने आदिवासियों को करम पूजा के लिए छुट्टी दी है. चाय बागान में श्रमिकों की मजदूरी बढ़ा दी गयी है.
डुवार्स-तराई विकास प्रबंधन व आदिवासी कल्याण दफ्तर का गठन किया गया है. बानरहाट में हिंदी कॉलेज के शिलान्यास से आदिवासी संप्रदाय के लोग खुश है. चुनावी प्रचार के दौरान विरसा तिरकी के साथ राजेश लाकड़ा व राजू सहानी भी उपस्थित थे.