सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में पारा शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकारी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं नियमावली पर चर्चा की गयी. पारा शिक्षकों ने कहा कि मधु कोड़ा सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के लिये 50 प्रतिशत सीट आरक्षित करने का प्रावधान लागू किया गया था.
भाजपा सरकार द्वारा पारित नियमावली में कई प्रकार के संशय हैं तथा पारा शिक्षकों को छलने वाले नियम बनाये गये. पारा शिक्षकों ने कहा कि पारा शिक्षकों के लिये आरक्षित सीट पर टेट को कोई मतलब नहीं है.
जिलें में उत्तीर्ण टेट पारा शिक्षकों से विद्यालयों में खाली पड़े पदों को भरा जाना चाहिए. बैठक में अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सुलेंद्र साहू, सुनील टोपनो, बसंती केरकेट्टा, सरजू नायक, सूरजमल मेहर, सहोदर सिंह के अलावा अन्य पारा शिक्षक उपस्थित थे.