ठेठइटांगर (सिमडेगा) : प्रखंड के छिंदा नदी के पास रविवार को ग्रामीणों ने क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिये पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना दुबराज पाहन ने किया. पूजा के दौरान बली दी गयी.
पहान ने अच्छी बारिश के साथ-साथ अच्छी फसल की भी कामना की. इस अवसर पर गांव के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे. गांव के लोगों ने भी इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए आराधना की.