सिमडेगा : रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर स्थित हलवाई पुल के ऊपर से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. यह रोक डीसी प्रवीण टोप्पो द्वारा लगाया गया है. पुल के उपर से यातायात बाधित न हो, इसलिये सिर्फ बस तथा छोटे वाहनों के परिचालन की ही अनुमति दी गयी है.
आदेश का उलंघन करनेवाले वाहन चालकों तथा मालिकों पर यातायात अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गयी है. भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र के एनएच पर स्थित थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. इधर रोक के कारण भारी वाहनों की लंबी कतार मुख्य पथ के किनारे लग गयी है.