जयनगर : प्रखंड के ग्राम परसाबाद में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है. वर्ष 2012 में 16 जून को इसका शिलान्यास हुआ था. जलमीनार का निर्माण दो करोड़ अठारह लाख की राशि से होना है.
एक वर्ष में भी यह जलमीनार पूरी नहीं हो सकी है. अभी इसे चालू कराने को लेकर कई कार्य बाकी हैं. पाइप लाइन का कार्य भी आधा-अधूरा है. इनटेक वेल का कार्य भी धीमी गति से चल रहा है. इस जलमीनार की क्षमता 70 हजार गैलन है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक की लापरवाही के कारण कार्य धीमी गति से चल रहा है.
– राजेश सिंह –