फोटो, नं.- 2 (धरना देते बसपा कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुई खाद्य सुरक्षा योजना सूची में धांधली, अनुसूचित जाति/ जनजाति व अतिपिछड़ा आवासहीन लोगों को बसने हेतु पांच डिसमील जमीन आवंटित करने, बिजली, सड़क, पानी व सिंचाई की व्यवस्था करने, पेंशन वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाने समेत 15 सूत्री मांगोें को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सकलदेव दास की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय कचहरी चौक पर धरना दिया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष श्री दास ने कहा कि आज पूरे राज्य में महंगाई, भ्रष्टाचार, हत्या, लूट, बलात्कार व छिनतई आदि चरम पर है. बिजली, पानी, सड़क व सिंचाई की स्थिति भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिजली बिल में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है. उन्होंने सभी प्रकार के पेंशन राशि को बढ़ा कर दो हजार रुपया करने और सभी पदों पर नियोजित कर्मियों की स्थायी नियुक्ति करने की मांग सरकार से की. बसपा नेता श्री दास ने कहा कि प्रदेश महासचिव पृथ्वीराज हेंब्रम को बार-बार राजनीतिक द्वेष से झूठे मुकदमे में फंसाने की जांच सीबीआइ से करायी जाय. दलित व आदिवासी को नक्सली कह कर प्रताडि़त करना बंद किया जाय तथा पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र व उच्च विद्यालय खोला जाय. कस्तूरबा विद्यालय में मृत छात्रा मनीता के परिजनों को 10 लाख रुपया मुआवजा दिया जाय व घटना की उच्च स्तरीय जांच करायी जाय. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव जयनारायण राव, आदित्य प्रकाश रौशन, राजू यादव, नरेश यादव, उषा भारती, अमर रंजन वर्मा, उपेंद्र दास, सुनील दास, जमाल खान, बालेश्वर पासवान समेत दर्जनों बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जन समस्याओं को लेकर बसपा का धरना
फोटो, नं.- 2 (धरना देते बसपा कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुई खाद्य सुरक्षा योजना सूची में धांधली, अनुसूचित जाति/ जनजाति व अतिपिछड़ा आवासहीन लोगों को बसने हेतु पांच डिसमील जमीन आवंटित करने, बिजली, सड़क, पानी व सिंचाई की व्यवस्था करने, पेंशन वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाने समेत 15 सूत्री मांगोें को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement