मालदा : प्रेम में असफल एक छात्र ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. शनिवार की सुबह इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने उक्त कालेज छात्र का शव उसके माधवनगर स्थित मकान से बरामद किया. मृत छात्र का नाम सुजय राय (20) है.
वह गौड़ कॉलेज में कला विभाग के प्रथम वर्ष का छात्र था. अपने मकान के दूसरे तल्ले पर वह अकेले ही सोता था.
आज सुबह जब उसकी मां ने उसे आवाज दी, तो उसने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद लोगों का संदेह बढ़ गया. खिड़की से देखा कि वह पंखे से झूल रहा है. वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया. उसमें सुजय ने अपनी एक प्रेमिका के नाम का उल्लेख किया है.
उसने लिखा कि उसके कुछ दोस्तों ने उसकी प्रेमिका के साथ संबंध विच्छेद कर दिया है. इसलिए उसने मौत का रास्ता चुन लिया है, लेकिन उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.