दाजिर्लिंग : स्थानीय रतन लाल ब्राह्मण स्मृति भवन में क्रांमाकपा का नारी संगठन गणतांत्रिक क्रांतिकारी नारी मोरचा की केंद्रीय कमेटी की सभा संपन्न हुई. यह सभा विंदिया डुक्पा की अध्यक्षता में हुई. सभा में कला तमांग, वीएस थापा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.
सभा में नारी उत्पीड़न व शोषण को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. पहाड़ में गणतंत्र स्थापित करने व शांति बनाये रखने के बारे में भी बातचीत की गयी. सभा में निलम राई, शर्मिला मास्के, संजिला घीसिंग, शर्मिला थापा, कमला राई सहित अन्य मौजूद रहे.