22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ताओं की समस्या से रूबरू हुए निरीक्षी न्यायाधीश

न्यायाधीशों व कर्मियों कीकमी से न्यायिक कार्य के संपादन नें परेशानी फोटो,नं.- 1 (अधिवक्ताओं की समस्या सुनते निरीक्षी न्यायाधीश ) प्रतिनिधि, जमुई पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश विकास जैन ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित वकालत खाना पहुंचकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना. वकालत खाना पहुंचने पर जिला विधिक संघ के अध्यक्ष निरंजन […]

न्यायाधीशों व कर्मियों कीकमी से न्यायिक कार्य के संपादन नें परेशानी फोटो,नं.- 1 (अधिवक्ताओं की समस्या सुनते निरीक्षी न्यायाधीश ) प्रतिनिधि, जमुई पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश विकास जैन ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित वकालत खाना पहुंचकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना. वकालत खाना पहुंचने पर जिला विधिक संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह व सचिव सकलदेव यादव ने उनका स्वागत माला पहना कर किया. मौके पर जिला विधिक संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि जमुई व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीशों और स्टाफ की काफी कमी है. जिसके कारण मुकदमों के निष्पादन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं विधिक संघ के सचिव सकलदेव यादव ने कहा कि जमुई न्याय मंडल में संसाधनों की कमी न्यायिक कार्य के संपादन में सभी अधिवक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जिस पर निरीक्षी न्यायाधीश विकास जैन ने कहा कि न्यायालय की समस्याओं को तत्परता से दूर किया जायेगा. इस अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह, शक्तिलाल शर्मा, डॉ मासूम अहमद, शर्मा चंद्रशेखर उपाध्याय, धीरेंद्र कुमार सिंह, देवकी नंदन सिंह, शंभू शरण सिंह, इंदूशेखर सिंह, अमित कुमार, प्रवीण कुमार सिंह समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें