उपभोक्ता पर ही एस्सेल ने लगाया कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप घटना के वक्त मौजूद नहीं थे बिजनेस हेड व पीआरओ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल का दावा है कि अघोरिया बाजार के डायनेमिक मारुति सेंटर के संचालक उपभोक्ता संजय कुमार का आरोप गलत व बेबुनियाद है. मारपीट का आरोप झूठा है. संजय ने अपने सहयोगी के साथ मिल कर हमारे ही कर्मी प्रभात रंजन को पीटा था. जब हमारे कर्मी ने अपना बचाव किया उपभोक्ता को इसी दौरान खुद ही चोट लगी. जब ये घटना घटी तब बिजनेस हेड और पीआरओ आसिफ मसूद मौके पर नहीं थे. इस घटना की जानकारी एस्सेल के पीआरओ आसिफ मसूद को दी गयी. माड़ीपुर कार्यालय पहुंचे और उपभोक्ता के साथ बैठ कर स्थिति को नियंत्रित की गई. इसी बीच उपभोक्ता ने फोन कुछ लोगों को बुला लिया. काजी मोहम्मदपुर थाने में प्रभात रंजन आसिफ मसूद के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में दिये गये आरोप सत्य से परे था. इसके बाद, उपभोक्ता संजय कुमार ने न्यायलय में परिवाद दायर किया है. इसमें बिजनेस हेड संजय कुमार सिंह, आसिफ मसूद व प्रभात रंजन पर रिश्वत मांगने व मारपीट का आरोप लगाया. लेकिन, काजी मोहम्मदपुर थाने में 18 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी तो रिश्वत का जिक्र क्यों नहीं किया? बिजनेस हेड का नाम भी भूल गये थे. अचानक नाम कैसे जोड़ दिया? मौके पर जब बिजनेस हेड संजय और आसिफ मसूद नहीं थे. उनका नाम कैसे डाला गया? थाने में दर्ज प्राथमिकी व कोर्ट का परिवाद दोनों बयान अलग-अलग है. उपभोक्ता एस्सेल विद्युत की छवि को धूमिल करने का प्रयास है. जबकि उन्हें पहले ही कह दिया गया था उनके मीटर की लैब टेस्टिंग होगी.
BREAKING NEWS
एस्सेल का दावा, परिवाद व प्राथमिकी में अलग-अलग आरोप
उपभोक्ता पर ही एस्सेल ने लगाया कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप घटना के वक्त मौजूद नहीं थे बिजनेस हेड व पीआरओ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल का दावा है कि अघोरिया बाजार के डायनेमिक मारुति सेंटर के संचालक उपभोक्ता संजय कुमार का आरोप गलत व बेबुनियाद है. मारपीट का आरोप झूठा है. संजय ने अपने सहयोगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement