33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरहीरोज की रोमांचक दुनिया

भारत में सालों से लोक कथाओं और पौराणिक कथाओं के पात्र बच्चों की कॉमिक्स में छाये रहे हैं, लेकिन बदलते युग में ग्राफिक्स की मदद से कॉमिक्स के पात्र को अलग रूप दिया गया, जो बच्चों के सुपरहीरो बन कर उभर गये. हर बच्चे के मन में एक सुपरहीरो की छवि बनी रहती है. अब […]

भारत में सालों से लोक कथाओं और पौराणिक कथाओं के पात्र बच्चों की कॉमिक्स में छाये रहे हैं, लेकिन बदलते युग में ग्राफिक्स की मदद से कॉमिक्स के पात्र को अलग रूप दिया गया, जो बच्चों के सुपरहीरो बन कर उभर गये. हर बच्चे के मन में एक सुपरहीरो की छवि बनी रहती है. अब चाहे वह बैटमैन हो, स्पाइडर मैन हो या फिर सुपरमैन. लेकिन आज के बच्चों के लिए ये सुपरहीरो थोड़े पुराने हो चुके हैं, क्योंकि उनके सामने इंडियन सुपरहीरो बड़ी दस्तक दे रहे हैं.

शक्तिमान, क्रिश, जी-वन, रोबो चिट्टी के आने के बाद सुपरमैन, स्पाइडर मैन थोड़े पुराने होते दिख रहे हैं. आप बच्चे अपने सुपरहीरो को इस कदर पसंद करते हैं कि वे आपके टिफिन बॉक्स से लेकर वीडियो गेम्स, कॉमिक्स में भी अपना घर बसा चुके हैं. तो आइये आपकी मुलाकात कराते हैं इन्हीं नये-पुराने सुपरहीरोज से.

बैटमैन

Undefined
सुपरहीरोज की रोमांचक दुनिया 6


ब्लैक ड्रेस में बैटमैन आता है और दुश्मनों के छक्के छुड़ा देता है. बैटमैन की फिल्में दशकों से आ रही हैं. द डार्क नाइट तक की सभी फिल्में, सारी दुनिया में सुपरिहट रही हैं. कॉमिक्स से लेकर टीवी कार्टून की दुनिया में छाया यह कैरेक्टर इमेजिनेशन के बाद तैयार हुआ. इसे मई 1939 में कॉमिक्स के जरिये पेश किया गया. इसे बॉब केन और बिल फिंगर ने बनाया था.

जी-वन

Undefined
सुपरहीरोज की रोमांचक दुनिया 7


हाल-फिलहाल में आपको एक नया सुपरहीरो मिला है जी-वन. 2011 में रा-वन मूवी में जी-वन को तो आपने देख ही लिया होगा या उसके बारे में दोस्तों से भी सुना होगा. वो है तो वीडियो गेम का हीरो, पर बुराई को जड़ से मिटाने के लिए असली दुनिया में लाया जाता है. जी-वन को बस अपना टारगेट पता है और वो है लुसिफर यानी एक नन्हे से बच्चे को बचाना. जी-वन के पास रा-वन की तरह कई अजीबोगरीब शक्तियां तो नही हैं, पर वह आम इनसानों से कहीं अधिक शक्तिशाली है. उसे वीडियो गेम की सहायता से ऑपरेट किया जा सकता है. उसकी ड्रेस ब्लू है और वह आप बच्चों से बेहद प्यार करता है. उसका उद्देश्य भी बुराई का अंत करना ही है. इस मूवी के आने के बाद जी-वन के वीडियोगेम, वॉटर बॉटल्स, बैग्स आदि की लंबी रेंज मार्केट में आयी है, जिसे आप बच्चों ने काफी पसंद भी किया है. करोगे भी क्यों नहीं, आखिर जी-वन इंडियन सुपरहीरो जो है.

शक्तिमान

Undefined
सुपरहीरोज की रोमांचक दुनिया 8


टीवी पर शक्तिमान की शक्ति का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की बच्चों ने उस शक्तिमान को अपना ऐसा हीरो बनाया की कई बच्चे तो शक्तिमान बनने भी निकल पड़ते थे. शक्तिमान भी सुपरमैन और स्पाइडरमैन की तरह दुनिया को बुरे लोगों से बचाता है. यह बच्चों को अच्छी बातें भी सिखाया करता था. शक्तिमान की ड्रेस भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी. लाल रंग की पोशाक में शक्तिमान किलविश और डॉ जैकॉल पर काफी भारी पड़ता था. उसके सीने पर बने स्टार में ही उसके सारे पावर छिपे थे. शक्तिमान पर कई थ्री डी टेलीफिल्में भी बनायी गयी हैं.

सुपर मैन

Undefined
सुपरहीरोज की रोमांचक दुनिया 9


सुपर मैन की सभी मूवीज में वो आपको उड़ता, कलाबाजियां करता दिखता है. उसका नीले कलर का परिधान ही उसकी पहचान है. लेकिन यह एक कल्पित किरदार है, मतलब किसी ने इमेजिनेशन से इसे बनाया. यह असलियत में है नहीं. दरअसल इसकी शुरुआत हुई कॉमिक बुक से, जिसे अमेरिका में सबसे पहले निकाला गया. सुपर मैन के बारे में 1932 में सोचा जेरी सीगल और जो शसटर ने. जेरी का जन्म कनाडा में हुआ था और वह अमेरिका जाकर बस गये थे. सुपरमैन को 1938 में सबसे पहले एक्शन कॉमिक्स में निकाला गया. इसे बच्चों ने काफी पसंद किया और आज तक यह सबसे लोकिप्रय कार्टून कैरेक्टर्स में से एक है. अब तो सुपरमैन सीरीज की कई फिल्में भी आ चुकी हैं, जो सभी हिट रही हैं. इसकी कॉस्ट्यूम ब्लू, रेड और येलो कलर की है, साथ ही इसके सीने पर ‘एस’ का निशान है.

क्रिश

Undefined
सुपरहीरोज की रोमांचक दुनिया 10


क्रि श हमारी ही तरह आम इनसान है. उसके पास सुपर नेचुरल पावर्स हैं, जो उसे अपने पापा से मिली हैं. लेकिन उसे देख कर आप यह मत सोचना कि आपको भी ऐसी ही पावर्स मिल सकती हैं, क्योंकि सच में ऐसा नहीं होता. क्रि श हवा से तेज चल सकता है और एक ही घूंसे में गुंडों को मार गिराता है. क्रि श को आप सभी ने इतना पसंद किया है कि उसका अगला पार्ट भी बनाया जा रहा है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने क्रिश का किरदार निभाया है, जो एलियन को लोगों से बचाता है.

चिट्टी
रोबोट फिल्म तो कई बार टेलीविजन पर आ चुकी है, इसलिए आप चिट्टी को तो जानते ही होंगे. बच्चों ने इस मूवी को काफी पसंद किया था. इसमें चिट्टी एक रोबो है, जो इनसानों की मदद के लिए बनाया गया है और वो ऐसा करता भी है, लेकिन बाद में वो गलत हाथों में पड़ जाता है और बुरे काम करने लगता है. दुनिया में भी वैज्ञानिकों ने ऐसे कई रोबोट बना लिये हैं, जो इनसानों की तरह ही काम करता है, लेकिन चिट्टी इनमें से अलग है.

स्पाइडर मैन
अपने हाथों से जाले फेंक कर सीढ़ी बनाता और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स पर पलक झपकते चढ़ जाने वाले स्पाइडर मैन को देख कर आप बच्चे सोचते होगे कि काश! उसकी जैसी शक्तियां हमारे पास भी होतीं, पर आप यह जान लो कि स्पाइडर मैन भी किसी की सोच का नतीजा भर है. सच में ऐसा कोई इनसान हमारी दुनिया में नहीं है. इसका निर्माण स्टेन ली और स्टीव डिट्को ने किया था. इसे सबसे पहले अगस्त 1962 में कॉमिक्स की दुनिया में लाया गया. इस सीरीज की कई फिल्में भी आयी हैं, जिन सभी को काफी पसंद किया गया है और बाजार में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें