गया: गया के गांधी मैदान में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा के दौरान बम ब्लास्ट की नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी की साजिश को गया पुलिस ने नाकाम कर दिया. सभास्थल से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर सिकरिया मोड़ के समीप पुलिस ने एक यात्री बस में रखे चार बम, नक्सली परचा, पोस्टर, नक्शा, रोशनगंज माओवादी बम ब्लास्ट कांड से संबंधित रेकॉर्ड व दो मोबाइल सिम बरामद किया. इस सिलसिले में पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर, कंडक्टर व खलासी समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है.
रामपुर थाने की पुलिस ने सिकरिया मोड़ के समीप जब दोपहर 12 बजे चार जिंदा बम और नक्सली परचा व पोस्टर बरामद किया, उस समय मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में मौजूद थे. संपर्क यात्र के सिलसिले में बुधवार को गया में जद यू कार्यकर्ताओं की सभा थी. बम व माओवादी पोस्टर सहित अन्य सामान बरामद होने की सूचना को पुलिस ने कुछ देर तक गोपनीय रखा, ताकि रैली में भगदड़ न मचे.
सभा के दौरान पहुंचा डॉग स्कवायड : सूचना मिलने पर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ गांधी मैदान पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मंच के सामने दर्शक (महिला) दीर्घा के पास जदयू कार्यकर्ताओं के थैलों व सामान की जांच शुरू कर दी. इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लेकिन उसी दौरान मुख्यमंत्री का भाषण शुरू हो गया. लोग उनका भाषण सुनने लगे, तो माहौल शांत हुआ.
खुफिया ने चेताया था : एसएसपी
एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. चार बम, माओवादी संगठन से जुड़े परचे व पोस्टर सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. खुफिया विभाग ने पूर्व सीएम की सभा में माओवादी हमले की आशंका जतायी थी. इस कारण सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. बम व पोस्टरों की बरामदगी से साबित होता है कि उपद्रवियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रखी थी. मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में ऐसी घटना हो सकती थी, इससे एसएसपी ने इनकार नहीं किया.
कब क्या हुआ
सुबह 11 बजे : सीएम जीतन राम मांझी गांधी मैदान पहुंचे
दोपहर 12 बजे : सिकरिया मोड़ के समीप बस में बम बरामद
12.07 बजे : नीतीश कुमार गांधी मैदान मंच पर पहुंचे
1.25 बजे : सभा समाप्त, नीतीश औरंगाबाद के लिए रवाना
शक्तिशाली थे चारों बम
सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता ने रामपुर थाना में रखे गये चारों बमों की जांच की और बताया कि ये सभी शक्तिशाली बम हैं. इनसे क्षति हो
सकती थी.