काम बंद नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगे किसानप्रखंड के कलीबांक गांव का मामलाप्रतिनिधि, चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत कलीबांक गांव में संवेदक द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है. किसान व रामचंद्रडीह निवासी युगल किशोर राय, जर्नादन राय, सत्य नारायण राय, बसंत राय, अरुण राय, पंचानंद राय, विजय राय, शिबू राय, संगीत राय आदि ने बताया कि खासचकाई भाया गरही सौतारी सड़क की चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें कलीबांक गांव के समीप हमलोगों की निजी जमीन पर संवेदक द्वारा जबरन सड़क बनवाया जा रहा है. किसानों ने बताया कि हमलोगांे ने इसे लेकर मंगलवार को डीएम एवं चकाई थाना में आवेदन देकर जांच-पड़ताल के बाद सड़क निर्माण करवाने की मांग किया है. लेकिन संवेदक जबरन इस का निर्माण कार्य करवाने में लगा हुआ है. किसानों ने बताया कि कलीबांक की हमलोगों की निजी जमीन ऊपजाउहै. जिस पर हमलोग खेती करते हैं तथा अनाज उपजाकर अपने तथा अपने परिवार का गुजर- बसर करते है. अगर इस जमीन पर सड़क बना दिया जायेगा तो हमलोग भूखमरी के शिकार हो जायंेगे. किसानों ने बताया की अगर जिला प्रशासन भी हम किसानों के मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं करती है तो हम बाध्य हो कर आमरण अनशन आदि करने पर मजबूर हो जायेंगे.
BREAKING NEWS
निजी जमीन पर सड़क बनाने का किसानों ने किया विरोध
काम बंद नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगे किसानप्रखंड के कलीबांक गांव का मामलाप्रतिनिधि, चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत कलीबांक गांव में संवेदक द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है. किसान व रामचंद्रडीह निवासी युगल किशोर राय, जर्नादन राय, सत्य नारायण राय, बसंत राय, अरुण राय, पंचानंद राय, विजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement