23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में ओरल कैंसर के 14 लाख मरीज

आसनसोल: उषाग्राम स्थित बीबी कॉलेज में ग्लोबल कैंसर ट्रस्ट ने गुरुवार को ओरल कैंसर पर सेमिनार आयोजित किया. ट्रस्ट के चेयरमैन व ऑनको सजर्न डॉ विकास कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्कूल व कॉलेज जीवन से नशे की शुरूआत होती है. इसी अवधि में नशे के प्रति जागरूक हो, तो इससे बचा जा सकता है. […]

आसनसोल: उषाग्राम स्थित बीबी कॉलेज में ग्लोबल कैंसर ट्रस्ट ने गुरुवार को ओरल कैंसर पर सेमिनार आयोजित किया. ट्रस्ट के चेयरमैन व ऑनको सजर्न डॉ विकास कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्कूल व कॉलेज जीवन से नशे की शुरूआत होती है. इसी अवधि में नशे के प्रति जागरूक हो, तो इससे बचा जा सकता है. इसी उद्देश्य से ट्रस्ट ने देश के विभिन्न कॉलेज व स्कूलों में इस तरह के आयोजनों की शुरूआत की है.

उन्होंने कहा कि एक सर्वे में पता चला है कि किसी भी प्रकार का नशा सेवन करने के 15- 20 मिनट बाद पैथोलॉजी टेस्ट किया जाये, तो पता चलता है कि यह शरीर के जिंस को प्रभावित करता है. जिससे शरीर के सेल कमजोर होने लगते है. यही आदत बन जाये, तो मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देती है और वह मौत के करीब जाने लगता है. उन्होंने कहा कि देश में 14 लाख लोग ओरल कैंसर से प्रभावित है.

एक ताजा सर्वे में देश में 87 लाख विभिन्न प्रकार के कैंसर से पीड़ित पाये गये है. प्रति चार स्कूल व कॉलेज छात्रों में एक नशे का आदी पाया जाता है. नशा पर प्रतिबंध और इसके प्रति जागरूकता में वृद्धि नहीं हुई, तो 2030 में एक करोड़ लोग कैंसर से मारे जायेंगे. नशीला पदार्थ के सेवन के दौरान शरीर में कई जहरीला गैस भी लेते है. मालूम हो कि ट्रस्ट की ओर से यह 114वां सेमिनार था.

अवसर पर कॉलेज के शिक्षक प्रभारी डॉ अमलेश चटर्जी, जूलोजी विभाग के डॉ नजरूल हक, डॉ संजय मंडल, अनुशुवा विश्वास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें