22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करें: एसपी

सिमडेगा : जिले के नये एसपी के रूप में असीम विक्रांत मिंज ने योगदान देने के बाद समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एसपी श्री मिंज ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग करें. थाना में जो भी आवेदन आता है उस पर […]

सिमडेगा : जिले के नये एसपी के रूप में असीम विक्रांत मिंज ने योगदान देने के बाद समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एसपी श्री मिंज ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग करें.

थाना में जो भी आवेदन आता है उस पर त्वरित कार्रवाई होना चाहिए. आवेदन में यदि कोई त्रुटि हो तो थाना प्रभारी उसमें खुद सुधार करें तथा ग्रामीणों को बेवजह परेशान नहीं करें.

उन्होंने कहा कि पूर्व के जितने भी लंबित मामले हैं उसे शीघ्र निबटारा करें. पलायन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पलायन क्षेत्र की गंभीर समस्या है. दलालों पर अंकुश लगाने का प्रयास करें, जो युवक-युवतियां से पलायन कर चुकी हैं उन्हें वापस लाने का प्रयास करें.

बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ मनजरूल होदा,डीएसपी निखिलानंद दास, सर्जेट मेजर अनिल कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर सतनजीव झा,पुलिस इंस्पेक्टर विवेकानंद ठाकुर, सिमडेगा थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद, कोलेबिरा थाना प्रभारी बृज कुमार,बानो थाना प्रभारी श्रीनिवास, ठेठइटांगर थाना प्रभारी बृजलाल राम, केरसई थाना प्रभारी पीपी खलखो, कुरडेग थाना प्रभारी बुद्धराम उरांव, महिला थाना प्रभारी शिव शंकर राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें