फोटो- 11(बैठक में भाग लेते पुलिस पदाधिकारी )प्रतिनिधि, चकाई झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जमुई, बांका व देवघर के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बिहार- झारखंड सीमा के अंधरीगादर पुलिस कैंप में हुई. लगभग तीन घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया. इस दौरान बैठक में आगामी 14 दिसंबर को देवघर विधानसभा क्षेत्र के होने वाले चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर भी चर्चा की गयी. साथ ही निर्णय लिया गया कि सीमा क्षेत्र पर नक्सलियों एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए संयुक्त रुप से सर्च अभियान चलाने तथा इलाके के वारंटियों एवं दबंग लोगांे पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे खोरीपानन स्थित सीमा क्षेत्र पर संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों ने बताया की चुनाव के दिन सीमा सील कर इलाके में सघन सर्च अभियान चलाने जायेगा. साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत कर एक- दूसरे से सूचना आदान -प्रदान करने पर भी सहमति बनी. बैठक में झाझा एसडीपीओ सियाराम गुप्ता,देवघर डीएसपी नवीन कुमार,डीडीसी दीपक कुमार, डीएसपी अजय कुमार,चकाई पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार,चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष प्रियवर्त शर्मा,बांका जिला के जयपुर के थानाध्यक्ष विजय शर्मा,जसीडीह थाना निरीक्षक राम मनोहर शर्मा,थानाध्यक्ष संजीव कुमार,मोहनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार,देवीपुर थानाध्यक्ष प्रवेशचंद्र वर्मा सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पुलिस पदाधिकारियों की बैठक
फोटो- 11(बैठक में भाग लेते पुलिस पदाधिकारी )प्रतिनिधि, चकाई झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जमुई, बांका व देवघर के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बिहार- झारखंड सीमा के अंधरीगादर पुलिस कैंप में हुई. लगभग तीन घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement