27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहट थानाध्यक्ष पर दुर्व्यवहार का आरोप

बरहट . थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा रविवार को राज्य खाद्य निगम के संवेदक ललन कुमार सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त आशय को लेकर श्री सिंह ने बरहट थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा दुर्व्यवहार करने को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह को आवेदन देकर दोषी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई […]

बरहट . थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा रविवार को राज्य खाद्य निगम के संवेदक ललन कुमार सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त आशय को लेकर श्री सिंह ने बरहट थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा दुर्व्यवहार करने को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह को आवेदन देकर दोषी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. उक्त आवेदन में श्री सिंह ने बताया कि मैं अपने जमीन में लगी फसल को देखने के लिए कोल्हुआ मौजा में गया था. जहां जेसीबी द्वारा मिट्टी काट कर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था. मैंने संवेदक राजेश कुमार से जानना चाहा कि आप मेरे खेत से मिट्टी क्यों काट रहे हैं तो उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण करवा रहे है और मैं आपकी जमीन से नहीं बल्कि सरकारी जमीन से मिट्टी उठा रहा हूं. इसके बाद मैंने उन्हें मिट्टी उठाने से मना किया तो वे इस बात को लेकर उलझ पड़े. जिस में मेरा दाहिना हाथ टूट गया. मैं अपने निजी वाहन पर बैठ कर इस घटना की सूचना देने के लिए थाना जा रहा था कि इसी दौरान थानाध्यक्ष आ धमके और हमारे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दिया कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाओगे तो मैं तुम्हारे ऊपर कार्रवाई करूंगा. मेरे बार-बार अनुरोध करने के बाद भी उन्होंने अपनी जीप नहीं हटायी. मैं अपने निजी वाहन को छोड़ कर भांजा के साथ इलाज कराने जमुई आ गया. इस घटना के बाबत पूछे जाने पर एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है और इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें