तीन माह तक कराटे का दिया जायेगा प्रशिक्षण फोटो,नं.- 3 (प्रशिक्षण प्राप्त करती छात्राएं ) जमुई . स्थानीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में छात्राओं के आत्म रक्षा के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कराटे एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा व डीपीओ नरेंद्र कुमार ने किया. मौके पर उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए डीइओ श्री झा ने कहा कि नवम वर्ग में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे एवं ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है. तीन माह तक सभी छात्राओं को इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लड़कियां वर्तमान समय में किसी भी दृष्टिकोण से लड़कों से कम नहीं हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात वे अपने साथ छेड़छाड़ करने वाले लड़कों को मुंहतोड़ जबाब दे सके गी. जिले के 31 विद्यालयों में कराटे के प्रशिक्षण की शुरुआत किया गया है और यह प्रशिक्षण प्रधानाध्यापक की देखरेख में संचालित किया जायेगा. मौके पर सहायक साधनसेवी राकेश आनंद, मुर्तजा आलम, प्रधानाध्यापक शशिशेखर प्रसाद भगत, नीलम सिंह, आशा सिंह, संगीता कुमारी आदि मौजूद थी.
BREAKING NEWS
आत्म रक्षा स्वयं करेंगी लड़कियां
तीन माह तक कराटे का दिया जायेगा प्रशिक्षण फोटो,नं.- 3 (प्रशिक्षण प्राप्त करती छात्राएं ) जमुई . स्थानीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में छात्राओं के आत्म रक्षा के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कराटे एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement