सबसे मारक क्षमतावाले बंदूकों की श्रेणी में शामिल हथियार एके-47 से पानी के भीतर से भी तेजी से गोली दागना मुमकिन है. ‘डेली मेल’ की एक खबर के मुताबिक परीक्षण के दौरान लिये गये हाइ स्पीड फुटेज में ऐसा साबित हुआ है.
इस शोध से जुड़े दल ने ऑनलाइन प्रयोग के दौरान पानी से भरे एक्वेरियम में ऑटोमेटिक मशीनगन को डाल कर यह प्रयोग किया और इसकी तस्वीरें लेने के लिए हाइ स्पीड कैमरे का इस्तेमाल किया गया. जब इस पूरे फुटेज को धीमी गति से देखा गया तो यह पाया गया कि यह हथियार पानी में न केवल अच्छी तरह से काम कर रहा है, बल्कि इसमें और भी ज्यादा तेज गति से अगली गोली लोड हो रही है.
एके 47 गैस रिक्वॉइल सिस्टम यानी गैस को हटाने की प्रणाली पर कार्य करता है. अगले राउंड के लिए गैस की गर्मी को फैला कर इसके चैंबर में गोली स्वत: फायर के लिए तैयार हो जाती है. चैंबर के भीतर से बहने वाली गैस बंदूक की बोल्ट के पीछे से गुजरती है.
लेकिन आश्यर्चजनक ढंग से यह पाया गया कि यह बंदूक पानी में भी पूरी तरह से कारगर है. इस दल ने बंदूक से गोली दागे जाने की वीडियो को कई एंगल से देखा. बताया गया है कि चैंबर में ज्यादा तेजी से गोली लोड होते देखा गया, जिसकी वजह यह बतायी जा रही है कि जल के रासायनिक मिश्रण एचटूओ को दबाया नहीं जा सकता. हालांकि, बंदूक को चलाने की मशीनी प्रक्रिया पानी के भीतर भले ही ज्यादा कारगर रही हो, लेकिन उसमें से गोली को दागने की गति जरूर कुछ धीमी देखी गयी.