30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 करोड़ के बजट का अनुमोदन

कोडरमा बाजार : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष मो शब्बन की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए संभावित आय (बजट) 11 करोड़ 67 लाख 16 हजार 500 रखा गया है. इसको लेकर लगभग 12 करोड़ का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया. बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में […]

कोडरमा बाजार : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष मो शब्बन की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए संभावित आय (बजट) 11 करोड़ 67 लाख 16 हजार 500 रखा गया है. इसको लेकर लगभग 12 करोड़ का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया.

बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पार्को के सौंदर्यीकरण को लेकर स्थल चयन का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही कोडरमा बाजार में दुबारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने तथा पार्क के लिए जमीन की मांग सीओ से करने का निर्णय लिया गया.

वहीं गरमी को देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत कराने, व्यक्तिगत सुलभ शौचालयों के निर्माण में गति देने तथा जयनगर मोड़ चौक पर एक सामुदायिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी शाहिद अख्तर, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जेई प्रमोद कुमार सत्यर्थी, वार्ड पर्षद रूप नारायण पांडेय, अमित अनुराग, जाहिद हुसैन, अनिता कुमारी, मुशर्रत परवीन, साहिल परवीन, नारायण यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें