अलीपुरद्वार : फानाकाटा के धनीरामपुर-दो ग्राम पंचायत के शिशुबाड़ी-सरुगांव गांव में कली व तातसी नदी के संयोगस्थल पर बांध या फिर एक पक्का पुल की मांग इस बार चुनावी मुद्दा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें सदियों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. लेकिन अब और इंतजार नहीं किया जा सकता.
इसबार चुनाव में सरकार को हमारा जवाब मिल जायेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक किलोमीटर मिट्टी की सड़क ही शिशुबाड़ी-सरूगांव के बीच यातयात का एकमात्र माध्यम है. कुछ साल पहले तातसी नदी ने गांव के इस सड़क को निगल लिया. इस सड़क को वापस पाने के लिए तातासी व कली नदी के बीच बांध नहीं तो पक्का पुल बनाने की जरूरत है.
इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगायी. लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया. इस पुल कि अलावा गांव में विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की समस्या भी है. गांव में शुद्ध पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवा कुछ भी नहीं है. गांव की कच्चे सड़कें भी टूटी-फूटी हैं. विपक्षी उक्त समस्याओं को मुख्य मुद्दा बनाकर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. आरएसपी के मुक्ता सरकार ने बताया कि दोनों नदी के बीच पक्का पुल व बांध बनाना ग्राम पंचायत की बस की बात नहीं है. इसके लिए पंचायत समिति को अवगत कराया गया है.