सिमडेगा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर सदर थाना क्षेत्र के बानाबीरा मिशन होस्टल के पास से टीपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. क्षेत्र में टीपीसी उग्रवादियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर एसडीपीओ मनजरूल होदा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.
टीम में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर विवेकानंद ठाकुर तथा सदर थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद शामिल थे. एक रणनीति के तहत पुलिस ने बानाबीरा मिशन के पास चार टीपीसी उग्रवादी को दबोच लिया. एसडीपीओ मनजरूल होदा ने बताया कि पकड़े गये उग्रवादियों के पास से एक लाख रुपये नगद बरामद किया गया है. पकड़े गये उग्रवादियों के बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
पकड़े गये उग्रवादियों के पास से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, ट्रैक सूट, टी शर्ट, स्प्रे के अलावा अन्य र्जुरी सामान भी बरामद किया गया. प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से एसडीपीओ मनजरूल होदा, सदर थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद, ठेठइटांगर थाना प्रभारी बृजलाल राम उपस्थित थे.
पकड़े गये उग्रवादी
आबीद अंसारी उर्फ एकबाल जी (टंडवा), जुल्फीकार राय उर्फ जुलो (कोटामाटी घाघरा), निर्भय अजय कुल्लू उर्फ अजय जी, रोशन डुंगडुंग दोनों रेंगारीह निवासी शामिल हैं.