कोडरमा-नावाडीह रेल लाइन पर छुक-छुक कर चली पैसेंजर ट्रेन
कोडरमा : वर्षों का इंतजार खत्म हुआ. मंगलवार को कोडरमा-नावाडीह रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ. कोडरमा जंक्शन पर मंच के पास बज रहे गीत चलो-चलो टिकट कटा लो, छुक-छुक करती आयी रेल.. लोगों में उत्सुकता पैदा कर रही थी.
फूल मालाओं से सजी पांच बोगी वाली पैसेंजर ट्रेन को देखने के लिए सुबह से कोडरमा स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
इस ऐतिहासिक क्षण को हर कोई अपने दिल व कैमरे में कैद करने को आतुर था. 16 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद कोडरमा जिले के लोगों को विशेष तोहफा मिला. इस ट्रेन के चलने से मरकच्चो व डोमचांच प्रखंड के आसपास के लोग ज्यादा लाभान्वित होंगे.