जिले में श्रद्धांजलि रथ का आगमन 24 को फोटो, नं.- 7 (बैठक में भाग लेते रालोसपा कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुईराष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को शास्त्री कॉलनी स्थित एक निजी आवास में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि 24 नवंबर को जिले में श्रद्धांजलि रथ का आगमन होगा और 26 नवंबर तक रथ पूरे जिले का भ्रमण करेगा. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के शासन काल में राजनीतिक साजिश के तहत मौत के शिकार हुए कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि रथ को लक्ष्मीपुर प्रखंड से पूरे जिले के भ्रमण के लिए रवाना किया जायेगा और इस रथ के बेहतर संचालन की जिम्मेवारी सभी प्रखंड अध्यक्षों व प्रखंड कार्यसमिति सदस्यों की होगी. रथ के साथ जिले के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व कार्यकर्ता भी रहेंगे. जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर केंद्र की राजग गठबंधन सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी बताने का आह्वान किया. इस दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाली मीरा सिंह को महिला प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष व प्रीति सिंह को प्रखंड उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, प्रखंड अध्यक्ष रविकांत रवि, धर्मेंद्र कुमार, पंचानंद केशरी, संजय पासवान, विरेंद्र राम, विक्रम कुमार, कृष्णदेव प्रसाद, विकास वर्मा, सुरेश मंडल, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र कुशवाहा, मुरारी मंडल, रामप्रवेश महतो, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक
जिले में श्रद्धांजलि रथ का आगमन 24 को फोटो, नं.- 7 (बैठक में भाग लेते रालोसपा कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुईराष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को शास्त्री कॉलनी स्थित एक निजी आवास में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement