धुबरी (असम): बर्दवान विस्फोट मामले के मुख्य आरोपियों में से एक शाहनुर आलम मंगलवार देर रात असम के धुबरी जिले में उसे गिरफ्तार करने गयी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि उसके दो सहयोगियों को पकड़ लिया गया. सहानुर को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है. धुबरी जिले के पुलिस अधीक्षक एमएन सरमा ने बताया कि उसके (शाहनुर) दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों उसके रिश्तेदार भी हैं.
सरमा ने कहा कि शाहनुर देर रात करीब ढ़ाई बजे फरार हो गया. उसे भनक मिल गयी थी कि उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम फकीरगंज में मौजूद है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि वह दूरदराज में नदी के तटवर्ती क्षेत्र में छिपा हुआ है. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए तीन दिन पहले एक अभियान शुरू किया गया था. वह जिस इलाके से भागा है, उसकी सीमाएं मेघालय और बांग्लादेश से मिलती है. उसका पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया है. सरमा ने कहा कि शाहनुर आलम उर्फ डॉक्टर के बांग्लादेश भागने के आसार को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भी सतर्क कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार, उसके दो सहयोगियों की पहचान अब्दुल नूर और शाहनुर अली के रूप में हुई है. आरोपी ने उनके घर में शरण ले रखी थी.
विस्फोट की पड़ताल कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शाहनुर के संबंध में जानकारी देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम दिये जाने की घोषणा की है. एनआइए ने बारपेटा जिले में उसके घर की अब तक तीन बार तलाशी ली है और कुछ दस्तावेज, अरब देशों के सिक्के और बैंक पासबुक बरामद की है. शाहनुर आलम की पत्नी सुजना बेगम को यहां छह नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और वह अभी पुलिस हिरासत में है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बर्दवान में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट मामले में अब तक असम में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बर्दवान के खागड़ागढ़ में कथित तौर पर बम बनाते समय हुए विस्फोट में दो संदिग्ध आतंकियों शकील अहमद और सुभान मंडल की मौत हो गयी थी.
एनआइए ने रघुनाथगंज से दो को पक ड़ा
फरक्का: बर्दवान विस्फोट मामले में रघुनाथगंज में एनआइए की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बम विस्फोट की घटना में शामिल फरार रेजाउल करीम के भाई सेंटू शेख व आसीरुद्दीन शेख को पकड़ा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बर्दवान विस्फोट की घटना के बाद रेजाउल करीम व कालू शेख के घर से भारी मात्र में विस्फोटक मिला था. सूत्रों के मुताबिक, एनआइए की टीम के हत्थे चढ़े उक्त दोनों लोगों के संबंध रेजाउल करीम से बताये जा रहे हैं.