रांची. भाजपा ने मंगलवार को चुनावी गीत की सीडी जारी की. सीडी में नरेंद्र मोदी पर आधारित गीत तैयार किये गये हैं. प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सीडी का विमोचन किया.
श्री यादव ने कहा कि राज्य की जनता हेमंत सरकार के कुशासन से त्रस्त है. यूपीए में शामिल कांग्रेस, झामुमो और राजद ने राज्य को गर्त में पहुंचा दिया है. इसे लेकर जनता में आक्रोश है. यही वजह है कि हेमंत सोरेन की सभा में पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. मुख्यमंत्री में नैतिकता होती तो, उसी दिन इस्तीफा दे देना चाहिए था. उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री का नक्सलियों से सांठगांठ का मामला प्रकाश में आया.