कांग्रेस की ओर से बगोदर प्रत्याशी पूजा चटर्जी को लेकर घमसान मचा है. पूजा को प्रत्याशी बनाये जाने से महिला कांग्रेस की नेता और पदाधिकारी खासे नाराज हैं. प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा है कि यह 30 दिन बनाम, 30 वर्ष की लड़ाई है. हमने संगठन को 30 वर्ष दिया, लेकिन पूछ नहीं है. 30 दिन पहले आयी पूजा चटर्जी को पार्टी ने प्रत्याशी बना दिया. टिकट बंटवारे में पैरवी चला है. पार्टी का बंटाधार हो जायेगा.
Advertisement
पूजा को टिकट,महिला कांग्रेस में घमसान
कांग्रेस की ओर से बगोदर प्रत्याशी पूजा चटर्जी को लेकर घमसान मचा है. पूजा को प्रत्याशी बनाये जाने से महिला कांग्रेस की नेता और पदाधिकारी खासे नाराज हैं. प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा है कि यह 30 दिन बनाम, 30 वर्ष की लड़ाई है. हमने संगठन को 30 वर्ष दिया, लेकिन […]
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि सांसद प्रदीप बलमुचु की बेटी सिंड्रैला को भी टिकट दिया गया. वह कभी अपने पिता के चुनाव प्रचार के लिए भी फील्ड में नहीं निकली थीं. घाटशिला में महिला कांग्रेस की कई कार्यकर्ता हैं, लेकिन टिकट दिया गया. समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं है. महिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष देविका सिंह ने कहा कि सामान्य जाति की महिला की संगठन में पूछ नहीं है. यहां महिलाओं को सम्मान नहीं मिल रहा है. जिसने पार्टी की सदस्यता के लिए रसीद तक नहीं कटाया होगा, उसे टिकट दे दिया गया.
अल्पसंख्यकों की उपेक्षा पर नाराज : कांग्रेस में अल्पसंख्यकों को टिकट नहीं दिये जाने से भी कई नेता नाराज हैं. शम्स लड्डन और जावेद के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस भवन पहुंचे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय के खिलाफ नारेबाजी की. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर टिकट बंटवारे में भेदभाव का आरोप लगाया. उनका कहना था कि संगठन में मुसलमानों की पूछ नहीं है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि रांची और हटिया सीट पर पार्टी पुनर्विचार करे.
कृष्णा मार्डी झामुमो में
चार दिन पहले भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए कृष्णा मार्डी ने फिर पाला बदल लिया है. वह अब झामुमो में शामिल हो गये हैं. सपा ने उन्हें सरायकेला सीट से उम्मीदवार बनाया था, पर नामांकन के अंतिम दिन वह प्रस्तावक लेकर नहीं गये थे. इस कारण उनका नामांकन नहीं हो सका था. मंगलवार की शाम श्री मार्डी ने झामुमो का दामन थाम लिया. मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर शिबू सोरेन ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, अशोक सिंह, अंतु तिर्की, अरुण कुमार व अन्य उपस्थित थे.
झामुमो की स्थिति अच्छी है : शिबू
पत्रकारों से बात करते हुए झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. चारों तरफ झामुमो के प्रति लोगों का उत्साह है. झामुमो की अच्छी स्थिति है. उन्होंने कहा कि कृष्णा मार्डी संघर्ष के दिनों में साथी रहे हैं. उनके आने से पार्टी मजबूत होगी. वह अच्छे संगठनकर्ता हैं. संगठन के कामकाज को देखेंगे.
भाजपा को झामुमो रोकेगा: कृष्णा मार्डी ने कहा कि भाजपा को कोई रोक सकता है, तो वह झामुमो ही है. झारखंड की जिस दुर्दशा की बात भाजपा कर रही है, वह तो भाजपा के कारण ही हुई है. सबसे अधिक समय तक शासनकाल यहां भाजपा का ही रहा है. श्री मार्डी ने कहा कि उन्होंने अपने घर वापसी की है.
चुनाव राज्य की दिशा तय करेगा : हेमंत
हुसैनाबाद (पलामू). यह चुनाव राज्य की दिशा व दशा तय करेगा. फैसला लेने की घड़ी है की आप राज्य की तसवीर बदलने के लिए स्थायी सरकार बनाने के पक्ष में जेएमएम को अपना मत दें. उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने हुसैनाबाद अनुमंडल के कपरूरी मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.उन्होंने कहा की आज झारखंड की जो हालत 14 माह में सुधरी है, वह जेएमएम की ही देन है. पिछले सरकार ने झारखंड को विकास के नाम पर लूटने का काम किया. राज्य की बदतर स्थिति के लिए भाजपा की अहम भूमिका रही . राज्य बने 14 वर्षो में भाजपा ने ही नौ वर्षो तक शासन किया. श्री सोरेन ने कहा कि क्षेत्र की तसवीर व राज्य की हालात बदलने के लिए जेएमएम प्रत्याशी दशरथ कुमार सिंह को तीर धनुष छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से जिताने का संकल्प लें.अनुमंडल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेएमएम प्रत्याशी दशरथ कुमार सिंह ने कहा कि- मैंने अपने शासन काल में हुसैनाबाद अनुमंडल बना कर इस क्षेत्र को पहचान दी थी . लेकिन 95 के बाद से जितने भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को क्षेत्र की जनता सेहरा पहना कर प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. सभी ने लूटने का काम किया. कहा कि क्षेत्र की तसवीर बदलने का काम करूंगा .
हेमंत सोरेन ने अच्छे काम किये हैं: शिबू
चिनिया (गढ़वा). झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि 14 साल की अपेक्षा 14 महीने में हेमंत सोरेन की सरकार ने काफी अच्छे काम किये हैं. श्री सोरेन मंगलवार को स्थानीय नटवाबर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने पार्टी प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर की जम कर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यदि चुनाव बाद झामुमो की सरकार बनी, तो मिथिलेश को मंत्री बना कर इस क्षेत्र का विकास करने का मौका दिया जायेगा. श्री सोरेन ने झामुमो को जिताने की अपील की.
इस अवसर पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब झारखंड अलग राज्य का आंदोलन चल रहा था, तो लालू प्रसाद विरोध करते हुए कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. इसके बावजूद झारखंड बन गया. अब उन्हें झारखंड में वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.इस अवसर पर प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गढ़वा क्षेत्र में आजादी के बाद से आज तक कोई विकास नहीं हुआ. पिछले पांच साल में भी यहां के विधायक ने क्षेत्र के लिये कुछ नहीं किया. यदि वे विजयी होते हैं, तो विकास करके दिखा देंगे.इस मौके पर फरीद खान, रामनाथ तूरी, नीतेश सिंह, प्रमुख फुलमानी देवी, मुखिया कमला देवी, सूर्यनारायण साव, प्रदीप मिश्र, बेलाल अंसारी, रहीम मंसूरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गंगेश्वर सिंह ने किया.
मोदी जी ने नाम रोशन किया
पलामू. केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. 60 सालों में जो कांग्रेस नहीं कर सकी, वह मोदी सरकार ने 60 दिनों में पूरा कर दिखाया है. आज देश विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि उनके जैसे लोगों को भाजपा ने मंत्री बना कर यह दिखा दिया कि भाजपा जाति,धर्म से उपर उठ कर कार्य करती है. वर्षो तक वे राजद के सिपाही के रूप में काम किये, लेकिन आज तक उन्हें इस तरह का सम्मान नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि बिहार के कई पिछड़ों को केंद्र में मंत्री बना कर नरेंद्र मोदी ने यह दिखा दिया कि वह सभी जाति धर्मो को एक समान देखने का काम करते हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हरियाणा व महाराष्ट्र की तरह झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है. झारखंड के साथ अलग हुए छत्तीसगढ़ राज्य आज विकास के मामले में काफी आगे निकल गया है, क्योंकि आज वहां पूर्ण बहुमत की सरकार है.
भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी : जुएल उरांव
रांची. केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री कौन होगा, इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड आदिवासी बहुत राज्य है. आदिवासी के राज्य में सभी नेता आदिवासी हैं. यहां हमेशा आदिवासियों का बोलबाला रहेगा. भाजपा राज्य में स्थिर सरकार देगी. राज्य में परिवर्तन हो, चुनाव में अच्छा परिणाम के लिए आये हैं. झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर पर कहा कि काला धन पर कैबिनेट ने पहली बैठक में ही निर्णय लिया था. विरोध दल काला धन पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. घोषणा पत्र में लैपटॉप देने के सवाल पर कहा कि जिस तरह शरीर के लिए भोजन जरूरी है, उसी तरह आज युवाओं को हाइटेक होने के लिए लैपटॉप जरूरी है. 14 वर्षो में झारखंड का विकास नहीं होने के सवाल पर कहा कि विकास स्थिरता पर ही निर्भर करता है.
किन्नर समाज उतारेगा पांच प्रत्याशी
रांची. झारखंड प्रदेश किन्नर समाज ने विधानसभा चुनाव में पांच प्रत्याशियों को उतारने की घोषणा की है. किन्नर समाज के अध्यक्ष हाज अनवर उर्फ अन्नोमासी ने जानकारी दी कि रांची से नरगिस, पूर्वी सिंहभूम से शिल्पा, चतरा से काजल, मेदिनीनगर से तराना एवं हटिया से समाज के प्रेस व राजनीतिक सलाहकार विमल भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया गया है. शेष सीटों पर योग्य, शिक्षित व जुझारू प्रत्याशियों को समर्थन दिया जायेगा. हाजी अनवर ने कहा कि झारखंड गठन के 14 वर्षो के बाद भी राज्य में विकास नहीं हो पाया. गंठबंधन की सरकारें बनी और अवसरवादिता तथा राजनीतिक अस्थिरता के कारण राज्य का विकास नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement