इरोड : तमिलनाडु के इरोड जिले में इक्काथुर वन क्षेत्र के कादम्बुर में एक हथिनी मृत पायी गयी है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृत पायी गयी 28 वर्षीय हथिनी के पेट में चोट के निशान थे.
हथिनी के शव की जांच करने वाले पशु चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत एक हाथी के साथ लड़ाई के दौरान हुई. उन्होंने मौत के पीछे अवैध रुप से शिकार करने वालों का हाथ होने की संभावना से इनकार किया.